मीठे जवे (Mithe Jave recipe in Hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#sawan

हाथ से बने जवे खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उतने ही हेल्थी होते हैं बच्चों को खिलाना चाहिए और टूटी हुई हड्डी में भी फायदा करते हैं तो देखे कैसे बनाये।

मीठे जवे (Mithe Jave recipe in Hindi)

#sawan

हाथ से बने जवे खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उतने ही हेल्थी होते हैं बच्चों को खिलाना चाहिए और टूटी हुई हड्डी में भी फायदा करते हैं तो देखे कैसे बनाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.1/2 बाउल जवे
  2. 1 बाउल चीनी
  3. जरुरत अनुसारउबला हुआ पानी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. जरुरत अनुसारड्राई फ्रूट्स
  6. 1/2 कपघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक तरफ पानी उबलना रख दें और दूसरी तरफ कड़ाही में घी डालकर जवे को भून लें, ब्राउन होने तक भूने ।

  2. 2

    अब जवे के ऊपर तक उबला पानी डालकर चीनी और कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें और सिम पर पकने दें, पानी सूख जाने पर चेक करे कमी लगे तो थोड़ा सा पानी डालकर 2 से 3 मिनट और पकने दें।

  3. 3

    गरमा गरम खाये बहुत टेस्टी लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes