दूधी मुठिया (Doodhi muthiya recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#sawan
मुठिया का नाम आटे ही मुँह में पानी आज जाता है, यह एक गुजराती व्यंजन है पर आपने स्वाद के कारण सारे भारत में लोकप्रिय है. यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

दूधी मुठिया (Doodhi muthiya recipe in Hindi)

#sawan
मुठिया का नाम आटे ही मुँह में पानी आज जाता है, यह एक गुजराती व्यंजन है पर आपने स्वाद के कारण सारे भारत में लोकप्रिय है. यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4-5लोग
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1/4 कपबेसन
  4. 1 टेबल स्पूनदही
  5. 1 टेबल स्पूनतेल
  6. 2 कपघिसी लौकी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. चुटकी हींग
  13. 1 टी स्पूनदरदरी पिसी सौंफ
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  15. चुटकी खाने वाला सोडा
  16. आवश्यकता अनुसारपानी
  17. तड़का के लिए -
  18. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  19. 1 टी स्पूनराई
  20. 1 टी स्पूनतिल
  21. 7-8करी पत्ता
  22. चुटकी हींग
  23. 2 टेबल स्पूननारियल पाउडर
  24. 2 टेबल स्पूनबारीक़ कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मुठिया के लिए दी गई सामग्री को एक साथ लें मिलाकर आवश्यकतानुसार पानी के साथ डो बना लें.

  2. 2

    स्टीमर में पानी गर्म करें. डो से रोल बना लें और 10-15मिनट के लिए भाप में पका लें.

  3. 3

    स्टीमर से निकलकर कुछ देर ठंडा करें और टुकड़ों में काट लें.

  4. 4

    एक पैन में तेल गर्म करें और हींग, राई, तिल और करी पत्ता डालें। चटकने पर मुठिया डालें और पलट पलटकर सेकें.

  5. 5

    अब नारियल पाउडर और कटा हरा धनिया डालें और मिलाएं. गर्मागर्म हरी चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes