दूधी मुठिया (Doodhi Muthiya recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 1कसी हुई लौकी
  2. 1कप बेसन
  3. 1/2-1/2कप सूजी -आटा
  4. 1चम्मच अदरक पेस्ट
  5. 1-1 टी स्पूनजीरा, राई, भुने हुए तिल
  6. 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  7. 1/2-1/2 टी स्पूनलाल मिर्च, हल्दी पाउडर, हींग
  8. 1हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1नींबूका रस,
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1बड़ा चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  12. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कसी हुई लौकी में बेसन, सूजी, आटा डाले अब इसमें सभी मसाले अदरक पेस्ट, हरी मिर्च कटी हुई धनिया बेकिंग पाउडर,तिल, नींबूका रस व नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करें जब मिश्रण तैयार हो जाये तो हाथ में तेल लगाकर मुठिया बना ले ।

  2. 2

    अब एक स्टीमरमें पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें अब जाली पर तेल लगाएं और मुठिया को उसपर रखते जाये ।

  3. 3

    इसके बाद स्टीमर को बंद कर दे 20 मिनीट तक पकने दें

  4. 4

    मुठिया स्टीम हो गयी है तो उसे निकाल कर प्लेट में रख दें व उसके3-4 टुकड़े मे काट लें

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल को गर्म करें व राई तिल का तड़का लगाए व उसमे मुठिया डालकर अच्छी तरह से मिलाय व कुरकुरा होने तक पकाये

  6. 6

    इस तरह आपकी स्वादिष्ट मुठिया तैयारहै इसे प्लेट में रखकर हरे धनिये से गार्निश करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes