ब्रेड पकौड़ा (Bread pakoda recipe in Hindi)

ankita tiwari
ankita tiwari @cook_22557558

रैनी सीजन में हमेशा कुछ चटपटा खाने का मन होता है। ऐसे में आप लौंग कुछ चटपटा बनाए घर में जैसे की ब्रेड पकौड़ा।
#rain

ब्रेड पकौड़ा (Bread pakoda recipe in Hindi)

रैनी सीजन में हमेशा कुछ चटपटा खाने का मन होता है। ऐसे में आप लौंग कुछ चटपटा बनाए घर में जैसे की ब्रेड पकौड़ा।
#rain

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
५ लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1ब्रेड का पैकेट
  3. स्वादानुसारमसाले धनिया पाउडर मिर्ची पाउडर चाट मसाला
  4. 250मिली तेल
  5. 6उबले आलू
  6. आवश्यकतानुसारपानी
  7. 2-3ऑनियन

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आपलोग ब्रेड का साइड वाले पार्ट कट करे। अब आपको उबले आलू को मिक्स करना और प्याज़ की साथ सारे मसले डाल कर फ्राई करे। सबको मिक्स करे।

  2. 2

    अब ब्रेड ली और उसमे आलू का मसाला स्प्रेड करे सबतरफ से और उसके ऊपर एक ब्रेड रक दे। अब उसे चार भाग में चाकू से कट करे।। वैसे आप इसको आने पसंद की अनुसार का शेप दे।

  3. 3

    अब आप तेल को गरम करें साथ ही बेसन का घोल बनाए पानी डालकर।

  4. 4

    अब तेल गरम हो चुका है ब्रेड को बेसन गोल में डाले और फिर तेल में डाले। गोल्डन ब्राउन होते तक फ्राई करे।। ब्रेड पकौड़ा तैयार है। इसको चटनी टमाटर की मिर्च की या स्वस की साथ सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ankita tiwari
ankita tiwari @cook_22557558
पर

Similar Recipes