बूंदी कढ़ी (Boondi Kadhi recipe in Hindi)

PujaDhiman
PujaDhiman @pujadhiman123
Himachal Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

8 वयक्ति
  1. 1/2 किलोघर का दही
  2. 2 कपबेसन
  3. 1 कपबूंदी
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 11/2 चमचहल्दी
  7. 7-8करी पत्ते
  8. 3प्याज़
  9. 3-4कालिया लहसुन
  10. 7-8हरी मिर्चे
  11. 2बड़े चमच तेल
  12. 2लाल साबुत मिर्ची
  13. चुटकीहींग
  14. 1/2 चमचमेथी देना
  15. 4-5काली मिर्चे
  16. 1/2 चमचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इक खोले बर्तन मैं तेल गरम करे, अब हींग, मेथी दाना, काटा होया लहसुन ओर काली मिर्चे डाल कर भूनले

  2. 2

    अब इसमें सूखी लाल मिर्चे, करी पत्ता, प्याज़ डालकर भून ले अब हल्दी, गरम मसाला डाले

  3. 3

    अब इसमें नमक डाले ओर भून ले अब हरी मिर्च डाले ओर भून ले

  4. 4

    अब इक बर्तन मे दही डाल कर फेंट ले फिर बेसन डालकर मिलाये जरूरत अनुसार पानी मिलाये पानी थोड़ा जेयादा ही रखे क्यो के कढ़ी जितनी कड़े गी उतनी जेयादा बढ़िया बनेगी

  5. 5

    अब दही मिक्सचर को tadkey मे धीरे धीरे डालकर मिलाये ओर उबाल आने तक चलते रहे तांकि दही fatey नहीं ओर jaley नहीं इक उबाल आने के बाद गैस की आंच काम करदे ओर भींच बिच मैं चलते रहे जब तक गाँधी ना हो जाये

  6. 6

    गाड़ी होने पर बूंदी डालकर मिक्स करे अब कढ़ी तैयार हैं चावल के साथ गरम गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PujaDhiman
PujaDhiman @pujadhiman123
पर
Himachal Pradesh

Similar Recipes