राजस्थानी कढ़ी (Rajasthani kadhi recipe in hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

#ebook2020 #state1 मैंने मेंथी को पाउडर बना कर डाला है ,

राजस्थानी कढ़ी (Rajasthani kadhi recipe in hindi)

#ebook2020 #state1 मैंने मेंथी को पाउडर बना कर डाला है ,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1,20मिनट
2 सर्विंग
  1. 500 ग्रामछाछ
  2. 60 ग्रामबेसन
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचमेथी
  5. 1/2 चम्मचसाबुत लाल मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचराई
  8. 5-6करी पत्ता
  9. 2साबुत लाल मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मचहींग
  11. आवश्यकता अनुसारसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

1,20मिनट
  1. 1

    बेसन को छान लें, छांछ को छान दे

  2. 2

    छांछ को भगोना में डालकर छानकर उसमें दो चम्मच बेसन को अच्छी तरह से मिला लें, लम्स न रह जाए,गैस पर उबलने को चढ़ा दें, चलाते हुए उबाले

  3. 3

    उबाल आने पर नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से चला लें और धीरे कर 20मिनट तक पका ले

  4. 4

    पकौड़े बनाने को पतीले में बेसन में जरूरत भर पानी डालकर फेटे, और पानी में चुटकीभर धोल को डालकर देखें,जब उपर आ जाए तो फेंटना बंद कर

  5. 5

    नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर, जीरा साबुत डालकर अच्छी तरह से मिला लें मेंथी का पाउडर बनाकर डाल दें

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें बेसन धोल कि पकौड़ियां तल ले सभी

  7. 7

    उबलते हुए कभी मैं पकौड़ियों को डाल दें दो तीन उबाल आने पर आंच गैस से उतार लें

  8. 8

    तड़का के लिऐ तेल गर्म करें उसमें साबुत जीरा,राई करीपत्ता डाल दें, चटकने लगे तो बनी हुई कभी मैं चौंका लगा दे

  9. 9

    बनी कभी मैं छौंका लगा दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes