गेहूं के आटे की और बेसन की कचौड़ी

Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590

#auguststar
#30
यह कचौड़ी बहुत ही जल्दी बन जाती है । गेहूं का आटा डालने से यह कचौड़ी बहुत ही स्वस्थ होती है। किसी भी त्योहार में हम यह कचौड़ी बहुत ही झटपट बना सकते हैं।

गेहूं के आटे की और बेसन की कचौड़ी

#auguststar
#30
यह कचौड़ी बहुत ही जल्दी बन जाती है । गेहूं का आटा डालने से यह कचौड़ी बहुत ही स्वस्थ होती है। किसी भी त्योहार में हम यह कचौड़ी बहुत ही झटपट बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा आधी कटोरी रवा
  2. 3 चम्मचतेल मोहन के लिए तलने के लिए तेल
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन और नमक स्वाद अनुसार
  4. भरावन के लिए
  5. 1 कटोरी बेसन
  6. 1/2 चम्मचराई जीरा हल्दी पाउडर औरहींग पाउडर
  7. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्ची
  8. 4-5 कड़ी पत्ता
  9. 1/4 चम्मचअदरक किसी हुई
  10. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला
  12. 1 चम्मचसौफ
  13. 4-5लौंग और काली मिर्ची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा तेल नमक अजवाइन और रवा डालकर हम कड़क आटा लगा लेंगे। आटे को गीले कपड़े से ढककर 5 मिनट के लिए रख देंगे ।

  2. 2

    भरावन के लिए एक कढ़ाई में तेल गरम करके राई जीरा हल्दी पाउडर हींग मिक्सर में पीसा हुआ कड़ी पत्ता हरी मिर्ची और अदरक का पेस्ट डालेगे।

  3. 3

    फिरलौंग और काली मिर्ची और सौंफ को भी मिक्सर में बारीक करके हम कढ़ाई में डाले। जब यह थोड़ा सुनहरा हो जाए तब बेसन डाल लीजिए ।

  4. 4

    कसूरी मेथी और सब मसाले डाले के जब बेसन हल्का भून जाए तब हम गैस बंद कर देंगे। बेसन का मिक्सर ठंडा होने के बाद में हल्का पानी डालकर हम उसकी गोल-गोल छोटी-छोटी लोई बना लेंगे।

  5. 5

    आटे की भी बरोबर लोई बनाकर पूरी जैसा बेल लेगे। फिर उसमें एक बेसन के गोली बीच में रखकर कचौड़ी के जैसा आकार देंगे। हल्का कचौड़ी को बेल ले गे।

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करके कचौड़ी तल ले। इसी तरह सभी कचौड़ी बनाकर तल लेगे ।तो यह तैयार है गरम गरम कचौड़ी खाने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590
पर

Similar Recipes