आलू बोड़ा की सूखी सब्जी (aloo bora ki sukhi sabzi recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामबोड़ा
  2. 4-5मध्य्म आकर के आलू
  3. 4बरी प्याज
  4. 4बरे टमाटर
  5. 5-7हरी मिर्च
  6. 4सूखा मिर्च
  7. 4तेजपत्ता
  8. 1 चम्मचपंच फोरन
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा मिर्च पाउडर
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1बरी पोटी लहसुन के
  14. 1टुकड़ा अदरक का
  15. आवश्यकता अनुसारसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बोड़ा को अच्छे से धो कर 1बोरे को 4-5टुकड़ो में ऐसे कर सारे बोरो को तोर ले/और आलू, प्याज, और लहसुन को छील कर रख ले/अब प्याज, टमाटर, और हरी मिर्च को बारीक काट ले/

  2. 2

    फिर लहसुन अदरक को कूच कर रख ले/अब कढ़ाई गर्म कर सरसो तेल डाले/फिर कटी हुई प्याज, पतरज, सूखा लाल मिर्च, और पंच फोरन डाले/और भूरा होने तक भुने/

  3. 3

    फिर बोड़ा डाल कर 2-4मिनट तक भुने/अब कुचा हुआ लहसुन, अदरक, और कटी हुई हरी मिर्च डाले/और 2-3मिनट भुने फिर हल्दी, नमक,डाले और कटी हुई टमाटर डाल कर टमाटर गलने तक पकाए/

  4. 4

    फिर आलू को हांथो से तोर कर डाले/फिर आलू के ऊपर लाल मिर्च पाउडर, जीरा मिर्च पाउडर डाल कर 5-7मिनट ढक कर पकाए/अब गैस बंद कर दे बोड़ा -आलू की सब्जी तैयार है/😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes