गाजर  हलवा (gajar halwa recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1किलो ग्रामगाजर --
  2. -2 लीटरदूध
  3. 750 ग्रामशक्कर --
  4. 150 ग्राममिलाजुला सूखा मेवा --
  5. 200ग्रामदेसी घी --
  6. -1 चम्मचइलाइची पाउडर --
  7. आवश्यकतानुसारखोया --वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर को धोकर छीलें और कद्दूकस कर लें.

  2. 2

    अब बड़ी भारी तले वाली कड़ाही में दूध उबालें,एक उबाल आने पर उसमें कसी हुई गाजर डाल दें और कलूछी से चलाते हुए,दूध के आधा हो जाने तक पकाएं,दूध गाडा होने लगे तब उसमेंइलायची पाउडर डालकर चलाएं.

  3. 3

    अब गाजर,,दूध में अच्छी तरह से पक कर जब नर्म हो जाएं,तब शक्कर डालें और पकने दें,अभी कड़ाही में घी भी डालदें,

  4. 4

    धीरे-धीरे दूध में पकी गाजर-शक्कर जब पकने लगे और घी छोड़ने लगें,तभी,कटा हुआ सूखा मेवा भी गाजर में मिला दें,थोड़ा उप्पर से सजाने के लिए रखें.

  5. 5

    गाजर का हलवा जब पेश करने के लिए तैयार हो जाए,उसे सर्विंग बाउल में निकालकर सुबह या शाम के समय,खाने के बाद सर्व करें.

  6. 6

    गाजर हलवा एक भारतीय मिठाई है.यह बच्चों से लेकर बूडों तक की पसंद है,यानी--गाजर का हलवा.

  7. 7

    गाजर का हलवा,जितने आराम से पकाया-बनाया जाएगा,उतना ही उसमें स्वाद होगा,इसलिए इसे पकाने में झटपट बनाने की कोशिश ना करें,गाजर को जितना दूध में पकाकर ड्राई किया जाएगा,उतना ही स्वादिष्ट,उसका स्वाद मिलेगा,आपको,,टेस्ट करते समय.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGajar Halwa (Carrot Halwa)