मोदक(modak recipe in Hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र

#St1
मोदक महाराष्ट्र की femas मिठाई है गणपति को भोग के रूप में भोग के रूप में प्रसाद चढ़ाया जाते हैं

मोदक(modak recipe in Hindi)

#St1
मोदक महाराष्ट्र की femas मिठाई है गणपति को भोग के रूप में भोग के रूप में प्रसाद चढ़ाया जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामखोया
  2. 150 ग्रामपिसी हुई चीनी
  3. 2 चम्मचकोको पाउडर
  4. 1/2 चम्मचइलायची का पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में मावा को डालकर 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं

  2. 2

    अब अच्छी तरह से ठंडा होने के लिए रख दें

  3. 3

    अब खोया में पिसी हुई शक्कर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें

  4. 4

    अब इसको को दो भागों में बांट कर अच्छी तरह मसाला कर चिकना कर ले एक भाग में इलायची पाउडर और एक भाग में कोको पाउडर मिक्स करें अच्छी तरह मिक्स करें अब एक तीन खान वाले मोदक स्टैंड ले

  5. 5

    अब दोनों भागों में से छोटी-छोटी गोलियां बनाकर लंबा लंबा करें अब एक मोदक मोडक में कर में सबसे पहले सफेद चॉकलेटी छह गोलियां बनाएं 6 लंबी पत्तियों को रखकर एक समान दबा दें

  6. 6

    अच्छी तरह दबाने के बाद मोदक बन जाएगा

  7. 7

    इसमें मोदक के सांचा में से बाहर निकालकर सभी मोदक कैसे ऐसे ही बना ले

  8. 8

    तैयार मोदक ओं को गणपति बप्पा के आगे रखकर भोग लगाएं हैं और सब को खिलाएं और खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes