रसमलाई मोदक (rasmalai modak recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

गणेशजी को मोदक बहुत प्रिय हैं। इसीलिए प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है मोदक।
महाराष्ट्र में, गणेश पूजा के अवसर पर मोदक घर घर में बनाया जाता है।
जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है।

#ebook2020
#state5
#auguststar
#30

रसमलाई मोदक (rasmalai modak recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

गणेशजी को मोदक बहुत प्रिय हैं। इसीलिए प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है मोदक।
महाराष्ट्र में, गणेश पूजा के अवसर पर मोदक घर घर में बनाया जाता है।
जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है।

#ebook2020
#state5
#auguststar
#30

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
10+
  1. 3/4 कपसूजी
  2. 2 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 1+1/2 कपदूध
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 2 बड़े चम्मचघी
  6. 2 बड़े चम्मचदूध में भीगी केसर 8-10
  7. 1 चम्मचगुलाब जल
  8. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारगुलाब की पत्तियां
  10. आवश्यकतानुसारदरदरे ड्राई फ्रूट्स(बादाम पिस्ता काजू)
  11. 1 चम्मचपीला रंग

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पैन में सूजी को धीमी आंच पर 2-3
    मिनट के लिए नमी खत्म होने तक सेंक लेंगे।
    बिल्कुल भी रंग नहीं बदलना चाहिये।

  2. 2

    अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर भूनेगे। इससे
    स्वाद बहुत अच्छा आता है।

  3. 3

    अब इसमें दूध और घी डाल कर अच्छे से मिलाकर
    गाढ़ा होने तक पकायेंगे।

  4. 4

    अब इसमें चीनी डालकर मिलायेंगे।इसमें चीनी
    आपके टेस्ट के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।

  5. 5

    अब इसमें केसर वाला दूध डालकर अच्छे से
    मिलायेंगे। इससे स्वाद बहुत ही अच्छा आयेगा।

  6. 6

    अब इसमें पीला रंग डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
    इससे मोदक का रंग बहुत अच्छा आयेगा।

  7. 7

    अब कटे हुए ड्राई फ्रूटस और गुलाबजल डालकर
    मिलायेंगे। गुलाबजल से स्वाद बहुत अच्छा आयेगा।

  8. 8

    अब इलायची पाउडर और गुलाब की पत्तियां
    डालकर अच्छे से मिलायेंगे। इससे बहुत स्वाद
    अच्छा आयेगा।

  9. 9

    अब इसको प्लेट में निकालकर थोड़ा ठंडा होने
    देंगे।

  10. 10

    अब थोड़ा गरम मिश्रण से ही मोदक बनायेंगे।
    क्योंकि ठंडी होने पर सूजी टाइट हो जाएगी। और
    मोदक बनाने में दिक्कत होगी।

  11. 11

    अब मोदक मोल्ड को घी लगाकर उसमें मिश्रण
    भरकर दबाकर निकाल लेंगे।

  12. 12

    मोदक को हमेशा नीचे से पकड़कर निकालना
    चाहिये।

  13. 13

    रसमलाई मोदक तैयार है।

  14. 14

    इसे गणेश चतुर्थी पर बनाकर गणपति को भोग
    लगायेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes