तुड़किया भात (tudkiya bhat recipe in Hindi)

Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
Chandigarh

#ebook2020
#state6
तुड़किया भात हिमाचल के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है यह खड़े मसूर और ढेर सारे खड़े मसलो से बनती है यह व्यंजन प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होता है और दाल के साँथ इसमें आपकी पसंदीदा सारी सब्जियां भी डाल सकते है तो आइए देखें कैसे बनाएं तुड़किया भात

तुड़किया भात (tudkiya bhat recipe in Hindi)

#ebook2020
#state6
तुड़किया भात हिमाचल के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है यह खड़े मसूर और ढेर सारे खड़े मसलो से बनती है यह व्यंजन प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होता है और दाल के साँथ इसमें आपकी पसंदीदा सारी सब्जियां भी डाल सकते है तो आइए देखें कैसे बनाएं तुड़किया भात

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1कटोरीसे थोड़ा कम मसूर
  3. 1प्याज
  4. 10-15बीन्स
  5. 1गाजर
  6. 1आलू
  7. 1निम्बू
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1बड़ी इलायची
  10. 8-10कालीमिर्च
  11. 2लौंग
  12. 1बाद टुकड़ा दालचीनी
  13. 4-5 छोटी चम्मचघी या तेल
  14. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 छोटी चम्मचतुड़किया मसाला या बिरयानी मसाला
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  20. आवश्यकतानुसारजितना चावल उसका दोगुना पानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल और मसूर को धोकर 15 मिनट भीगा दे और सभी सामान निकल ले और सब्जियों को काट ले

  2. 2

    अब कुकर पे घी या तेल गरम करे और उसपे तेजपत्ता और सभी खड़े मसाले डाल कर आधा मिनट भुने फिर प्याज़ को डालकर 1 मिनट भुने

  3. 3

    अब सभी सब्जियों को डालकर तेज आंच में 2 मिनट भुने फिर चावल डालकर 1 से 2 मिनट भुने और फिर मसूर डाल कर 1 से 2 मिनट भुने

  4. 4

    फिर सारे सूखे मसाले डालकर भुने फिर पानी को गरम कर उबलता हुआ डाले और नींबूका रस डाले और 1 सिटी आने तक पकने दे

  5. 5

    कुकर जब अपने आप खुल जाए पब आपका तुड़किया भात बनकर तैयार है ऊपर से घी डाले और दही या रायता जो आपको पसंद हो उसके साँथ गरमा गरम खाये और खिलाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
पर
Chandigarh

Similar Recipes