शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपचीनी पीसी हुई
  3. 1/2 कपताजा दही
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चुटकीभर मीठा सोडा
  6. 2 चम्मचऑयल या बटर
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी
  8. आवश्यकतानुसारडेकोरेट करने के लिए व्हाइट और ब्लैक चॉकलेट और जेम्स

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    हम एक बर्तन लेंगे उसमें मैदा डालेंगे और उसमें चीनी(पीसी हुई)बेकिंग पाउडर मीठा सोडा व 2 छोटे चम्मच ऑयल और बटर डालेंगे उनको अच्छे से मिक्स करेंगे फिर उसमें दही डालेंगे आवश्यकतानुसार दही ताजा और रूम टेंपरेचर पर होना चाहिए। दही एकदम कम डालना है।

  2. 2

    फिर हम उसका आटा गूंद लेंगे और 10 मिनट हम उसको ढक के रखेंगे 10 मिनट बाद देखेंगे तो आटा फूल जाएगा फिर आटे को अच्छे से मथ लेंगे फिर उसके गोल लोए बनाएंगे और बेलते समय उसके ऊपर नीचे सूखी मैदा लगाएंगे और बेलन की सहायता से आधे इंच की मोटाई में बेलेगे।

  3. 3

    फिर हम एक कुकीकटर लेंगे और एक छोटी बोतल का ढक्कन लेंगे उसकी सहायता से हम डोनट काटेंगे(अगर आपके पास डोनट कटर है तो आप उसकी सहायता से काट सकते हो) पहले कुकिंग कटर से काटेंगे फिर हम उसके अंदर एक छोटे ढक्कन से भी काट लेंगे

  4. 4

    अब चलते हैं गैस की तरफ एक कढ़ाई लेंगे उस में घी डालकर कर्म करेंगे फिर डोनट्स को तलेगें हल्का सुनहरा होने तक तलेगें

  5. 5

    अब डोनेट को डेकोरेट करेंगे उसके लिए हमें ब्लैक और व्हाइट चॉकलेट पिघलानी होगी डबल बॉयलर की मदद से उसके लिए पहले हम एक पतीला लेंगे और उसमें उसमें पानी डालेंगे और उसके ऊपर एक कटोरा रख देंगे उसमें ब्लैक चॉकलेट डालेंगे और और उसे अच्छी तरह से पिघला लेंगे डबल बॉयलर की सहायता से हम व्हाइट चॉकलेट को भी पिघला लेंगे फिर डोनट्स को ब्लैक चॉकलेट में आधा- आधा डुबोकर एक प्लेट में रख देंगे फिर एक कडक पन्नि ले गें अब उसका कोन बना कर कौण के अंदर व्हाइट चॉकलेट डालेंगे फिर उस से डिजाइन बनाएगें और उस पर जेम्स लगा दे।

  6. 6

    फिर हम उसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे अब आप के डोनट्स सर्विंग के लिए तैयार हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manju Jain
Manju Jain @cook_25665877
पर
Bundi

Similar Recipes