मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी (moong dal khasta kachodi recipe in Hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur

#auguststar #time
मूंग दाल की स्वादिष्ट खस्ता कचौड़ी मैदा में बनाई जाती हैं जो राजेस्थन की फेमस है । लेकिन मैने इसे आटे में बनाया है जो बेहद खस्ता और स्वादिष्ट है।

मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी (moong dal khasta kachodi recipe in Hindi)

#auguststar #time
मूंग दाल की स्वादिष्ट खस्ता कचौड़ी मैदा में बनाई जाती हैं जो राजेस्थन की फेमस है । लेकिन मैने इसे आटे में बनाया है जो बेहद खस्ता और स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 2 बड़े चम्मचऑयल
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 1 कपमूंग दाल
  6. 1/4 कपबेसन
  7. 1 बड़ा चम्मचसाबुत धनियां
  8. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  9. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में दो चम्मच ऑयल नमक अजवाइन डाल कर मिक्स करे आटा जोड़ कर देखे फिर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें १५ मिनट तक रखे। दाल को ३-४ घंटा भीगी हुई के सारा पानी निकाल कर दरदरा पीस लें।

  2. 2

    एक पैन में साबुत धनिया जीरा सौंफ डाल कर हल्का रोस्ट करे फिर दरदरा कूट लें। अब कड़ाई में दो चम्मच ऑयल डाले फिर हींग डाल कर कुटा मसाला डाले भुने फिर बेसन डाल कर मिक्स करे ५ मिनट भुने।फिर डाल डाले और भुने।

  3. 3

    अब हल्दी मिर्च धनियां नमक गरम मसाला कसूरी मेथी डाले।मिक्स करे दो मिनट भुने फिर मसाले को निकाल कर ठंडे होने पर हाथो से दवा कर गोल आकार की लोई बनाए

  4. 4

    अब आटे को अच्छे से मले। फिर छोटी लोई बनाए साइड से बड़ा करे बीच में मोटा रहे।अब उसके ऊपर डाल का गोला रखेफिर किनारे से दवा कर गोल आकार दे

  5. 5

    अब बेलन से हलका बेले या हाथो से दवा कर बड़ा करे। गरम ऑयल में डाले। धीमी आंच पर तले

  6. 6

    गरम गरम नाश्ते में ले या लंच या डिनर में सब्ज़ी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes