सामग्री

10 मिनट
8 सर्विंग
  1. 15_20 छोटे प्याज,1/2 बीटरूट, 5 लौंग, 10साबुत कालीमिर्च, 2चमच
  2. चीनी,1-1/2चमच नमक,1"अदरखकाटुकडा,4_5हरी मिर्च,1कप पानी,1कप व्हाइट
  3. सिरका
  4. नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    प्याज को छिलकर बीच से +के निशान के हिसाब से काट लेंगे।

  2. 2

    एक पतीले मे एक कप पानी, लौंग, कालीमिर्च, चीनी और नमक डालकर उबाल लेंगे।उसमें बीटरूट डालकर 5मिनट उबाल लेंगे।

  3. 3

    पानी ठंडा होने पर एक गिलास का जार लेंगे उसमे छिले हुए प्याज,हरी मिर्च (दो भागों में काटी हुई),अदरक, और बीटरूट के उबले पानी को डाल देंगे

  4. 4

    अब व्हाइट सिरका एक कप डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे और ढक्कन लगाकर.. 24 धंटे के लिए रख देंगे. ।

  5. 5

    हमारा रेस्टोरेंट स्टाईल का सिरके वाले प्याज़ बनकरा तैयार है।😊😊😊😊

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

Similar Recipes