बेसन भुजिया पराठा (Besan bhujiya paratha recipe in hindi)

Manju Jain
Manju Jain @cook_25665877
Bundi
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 4आलू
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1 कटोरीबेसन भुजिया
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  7. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    पहले हम आटे को लगा के रख देते हैं फिर पांच दस मिनट के लिए ढक कर छोड़ देंगे फिर आलू को उबाल लेंगे आलू उबालने के बाद उसका मसाला तैयार करेंगे आलू का छिलका हटा के उसको कद्दूकस करेंगे अब उसमें डालेंगे बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्ची,हरा धनिया,छोटा सा अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ। इन सब को अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    उसमें हम डालेंगे लाल मिर्च,हल्दी,हींग, सौंफ,चुटकी भर अजवाइन, नमक स्वाद अनुसार इन सबको अच्छे से मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब चलते हैं आटे की तरफ अब आटे की लोई बनाएंगे लोई बनाकर दो रोटी बना लेंगे एक रोटी को प्लेट पर रख देंगे दूसरी रोटी पर अपन मसाला लगाएंगे मसाला लगाकर उस पर तोड़ी बेसन भुजिया डाल देंगे हमें रोटी के चारों तरफ नहीं फैलाना है बीच में ही फैलाना है साइड में आधे आधे इंच की जगह छोड़नी है अब रोटी के जो चारों तरफ जगी छोड़ी थी उस पर अंगुली की सहायता से पानी लगाएंगे और दूसरी रोटी को उसके ऊपर चिपका देंग और कांटे वाली चम्मच की सहायता से रोटी के ऊपर चारों तरफ दबा देंगे ताकि वह खुले नहीं।

  4. 4

    फिर उसे तवे पर डाल कर अच्छे से तेल लगाएंगे और फिर कुरकुरे होने तक सकेंगे।

  5. 5

    इसको आप दही के साथ भी खा सकते हो या आप धनिया और पुदीना की चटनी या सॉस के साथ खा सकते हो आपका बेसन भुजिया पराठा सर्विस के लिए तैयार हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manju Jain
Manju Jain @cook_25665877
पर
Bundi

Similar Recipes