प्याज वाला बैंगन का भरता (Pyaz wala baingan ka bharta recipe in hindi)

Jyoti Banga
Jyoti Banga @cook_25863060

प्याज वाला बैंगन का भरता (Pyaz wala baingan ka bharta recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3बैंगन
  2. 2-3लंबे कटे हुए प्याज
  3. 1-2बारीक कटे हुए टमाटर
  4. 1/2 कटोरीमटर
  5. 1"बारीक कटी हुई अदरक
  6. 1 चम्मचरिफाइंड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में रिफाइंड डालकर प्याज़ को हल्का गुलाबी पुणे

  2. 2

    फिर इसमें बारीक कटे हुए टमाटर डालें

  3. 3

    नमक स्वाद अनुसार

  4. 4

    आधा चम्मच सूखा धनिया

  5. 5

    बारीक कटी हुई हरी मिर्च और हरा

  6. 6

    एक कढ़ाई में रिफाइंड डालकर पर आज को हल्का गुलाबी होने तक होने

  7. 7

    फिर इसमें नमक लाल मिर्च सूखा धनिया हरी मिर्च डालें

  8. 8

    फिर इसमें बारीक कटे हुए टमाटर डालकर 5 से 10 मिनट तक बहुत अच्छे से भूलने

  9. 9

    फिर इसमें उबले हुए मटर डालें

  10. 10

    बैंगन को गैस पर भून कर चीले

  11. 11

    फिर उसको बारीक कटे हुए मैसेज करें

  12. 12

    इसको फिर कढ़ाई में अच्छे से मिक्स कर कर 5 से 10 मिनट तक पकाए

  13. 13

    फिर इसमें हरा धनिया डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Banga
Jyoti Banga @cook_25863060
पर

Similar Recipes