चॉकलेट केक (Chocolate Cake Recipe In Hindi)

Sunaina patel
Sunaina patel @cook_26212624
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीसूजी
  3. 1 कटोरीशक्कर
  4. 1 कटोरीदही
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मचघी
  7. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  8. 2 चम्मचचॉकलेट पाउडर
  9. डेकोरेट के लिए जेम्स ओर चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सारे मैदा ओर सोजी को छान लें, अब एक ही कटोरी का साइज ले।

  2. 2

    अब सबसे पहले एक बड़ा बाउल लेकर उस मे मैदा, सोजी, मिल्क पाउडर, शक्कर और दही सभी को अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब मिक्स होने पर उसमें बेकिंग पाउडर, घी,चॉकलेट पाउडर और सोडा, अब सारे मिश्रण को अच्छी तरीके से फेट ले

  4. 4

    अब केक का पेस्ट डालने के लिए किसी भी बर्तन में घी को चारों तरफ फैला दें और उसके ऊपर मैदा डालकर उसको भी चारों तरफ फैला दें जिससे मैदा चिपक जाएगा। अबतैयार किया हुआ पेस्ट उस में डाल दे।

  5. 5

    अब कुकर ले उसकी रबड़ और सिटी निकाल दें। उस मैं थोड़ा सा नमक रखकर कोई भी स्टैंड उसके अंदर रख दें। अब उसके ऊपर पेस्ट वाला बर्तन रखें। कुकर को गैस के ऊपर धीमी आंच पर 25 मिनट के लिए छोड़ दो

  6. 6

    25 मिनट बाद चाकू की सहायता से चेक कर ले, अगर आपका चाकू नहीं चिपकता है तो आपका केक तैयार है। गैस बंद कर कुकर ठंडा होने दें।

  7. 7

    अब केक को प्लेट में निकल ले केक के ऊपर चॉकलेट का पेस्ट डाल दे और उस के ऊपर जेम्स से डेकोरेट करें या फिर आप के पास जो भी डेकोरेट का सामान हो उससे भी डेकोरेट कर सकते हो।

  8. 8

    तैयार है आप का केक 😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunaina patel
Sunaina patel @cook_26212624
पर

Similar Recipes