डार्क चॉकलेट केक (dark chocolate cake recipe in Hindi)

Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445

#sks#9

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपकोको पाउडर
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 कपदूध
  6. 1/2 कपतेल
  7. 3/4 कपचीनी
  8. 1 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पहले मैदा,कोको पाउडर, बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर पूरी सूखी सामग्री को ठीक से मिला ले।

  2. 2

    इस तरह किसी भी छन्नी में मिक्स कर लें।

  3. 3

    आप पूरी सामग्री को छलनी से दो से तीन बार छान लें,जिससे पूरी सामग्री ठीक से मिल जाए।

  4. 4

    अब इस बर्तन को अलग एक किनारे पर रख दें।

  5. 5

    अब किसी भी एक बर्तन में दूध, तेल, चीनी, सिरका डालकर मिलाएं। यह पेस्ट क्रीमी होने तक मिलाएं।

  6. 6

    आप इस पेस्ट में थोड़ा- थोड़ा मैदा वाला मिश्रण डालें एवं गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

  7. 7

    आप ग्रीस टिन में इसको भर लें।

  8. 8

    प्रीहीट किए कुकर में मध्यम आंच में 35 से 40 मिनट तक वेक करें।

  9. 9

    टूथपिक से चेक करें। यदि टूथपिक में पेस्ट नहीं चिपकता है तो समझ लीजिए कि आपका केक तैयार हो गया है।

  10. 10

    ठंडा होने पर केक टिन से बाहर निकाले।

  11. 11

    शानदार कुकर डार्क चॉकलेट सॉफ्ट केक तैयार हो गया है आप सबके लिए।

  12. 12

    सुंदरता बढ़ाने के लिए थोड़ा सा सजाया भी जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
पर

Similar Recipes