भरवा टमाटर (bharwa tamatar reicpe in Hindi)

Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali) @cook_17472783
कायमगंज

#sep
#tamatar
भरवा टमाटर शादी विवाह की दावत में मिलने वाली प्रचलित सब्जी है। यह बनाना बहुत ही आसान है।

भरवा टमाटर (bharwa tamatar reicpe in Hindi)

#sep
#tamatar
भरवा टमाटर शादी विवाह की दावत में मिलने वाली प्रचलित सब्जी है। यह बनाना बहुत ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 4मध्यम आकार का टमाटर
  2. 5मध्यम उबले आलू
  3. 1बडा चम्मच तेल
  4. 1मध्यम आकार का प्याज़ कटा हुआ
  5. 1/2शिमला मिर्च कटा हुआ
  6. आवश्यकतानुसारकटा हुआ धनिया
  7. 1हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचनमक
  12. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  13. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम को हम ऊपर से टमाटर कि टोपी को हटा लेंगे। टमाटर के गूदे को निकाल लें। जैसा कि आपको नीचे दी फोटो में दिख रहा है।

  2. 2

    आलू को फोड ले। कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाले। तेल गर्म होने के बाद हींग और जीरा डाले। प्याज और शिमला मिर्च को कढ़ाई में डाले और नमक भी डाले। धीमी आँच पर भूने। जैसा कि आपको नीचे दी गई फोटो में दिख रहा है।

  3. 3

    शिमला मिर्च और प्याज़ मुलायम होने के बाद हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, कटी हुई हरी मिर्च और गरम मसाला मिला दें। अब फोड़े हुए आलू को मसाले में मिलाये। जैसा कि फोटो में आपको दिख रहा है।

  4. 4

    अन्त में आलू में कटा हुआ धनिया और नींबू को निचोड़ दे। जैसा कि आपको नीचे दी गई है फोटो में दिख रहा है। अन्त में आलू में कटा हुआ धनिया और नींबू को निचोड़ दे। जैसा कि आपको नीचे दी गई है फोटो में दिख रहा है।

  5. 5

    अब मसाले को ठंडा होने दें। कटे हुए टमाटर में चम्मच की सहायता से मसाले को भरे। जैसा कि आपको नीचे दी गई है फोटो में दिख रहा है।

  6. 6

    अब बचे हुए तेल को कढ़ाई में डाले। अॉच को बिल्कुल धीमी रखे। अब टमाटर को कढ़ाई में डाले। अब नीचे से पकने के बाद टमाटर को धूमाते हुए पकाये। अब 5 मिनट के लिए ढक दे गैस को बंद कर दें। 5 मिनट बाद ढक्कन हटाये। आप देख सकते है कि टमाटर मुलायम हो चुका है जैसा कि आपको नीचे दी गई है फोटो में दिख रहा है।

  7. 7

    लिजिए हमारा बहुत ही स्वादिष्ट भरवा टमाटर बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes