दही आलू टिक्की चाट (Dahi Aloo Tikki Chaat Recipe In Hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab

दही आलू टिक्की चाट (Dahi Aloo Tikki Chaat Recipe In Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 1/2 किलोदही
  3. 1.5 किलो चावलों का आटा
  4. 1 गुच्छीधनिया
  5. 1 गुच्छीपुदीना
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  8. 1 चम्मच चाट मसाला
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. 1 चम्मच सूखा धनिया
  11. 1/3 लीटरसरसो तेल
  12. 1/2 चम्मच अजवाइन
  13. 2प्याज
  14. 2शिमला मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल ले । फिर थोड़ा ठंडा कर के उसे अच्छे से छिल के मैश कर लें ।

  2. 2

    फिर उसमे सारे सुखे मसले जसे नमक, काली मिर्च,हरी मिर्च, अमचूर, चाट मसाला, सूखा धनिया, अजवाइन, प्याज, शिमला मिर्च, थोड़ा सा फ्रेश धनिया पुदीना इससे बहुत अच्छा स्वाद आता है ।

  3. 3

    फिर इसमें चावलों का आटा डाल कर एड करे और एक दोउ की तरह गूंध लें ।

  4. 4

    फिर उस दोउ से टिक्की के आकार त्यार कर ले ।

  5. 5

    दूसरी तरफ एक पैन में थोड़ा तेल गरम कर ले । शेलो फ्राइंग के लिए । फिर उसमे त्यार की टिक्की को शालो फ्राई कर ले ।

  6. 6

    दूसरी तरफ दही को अच्छे से फेट ले । और लंबे लंबे आकार में प्याज़ काट ले और धनिया पुदीना की चटनी या इमली की चटनी त्यार कर ले ।

  7. 7

    फिर एक प्लेट में सबसे पहले २ टिक्की रखे उसमे दही फिर प्याज़ उपर से चटनी डाल कर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

कमैंट्स

Similar Recipes