लेफ्ट ओवर रोटी के क्रिस्पी टाकोज (roti tocos recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#left
🌮 आज मैंने अपनी कल रात की बची हुई रोटी का मेक ओवर करके ये क्रिस्पी स्वादिष्ट टाकोज बनाए है। जो बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो गए।
और इन्हें बनाने के बाद मेरी बासी बची हुई रोटी भी कम पड़ गई। ये जितनी जल्दी बनकर तैयार हुए उससे कही ज्यादा जल्दी खत्म भी हो गए।
ये बहुत ही लाज़वाब बने थे। मुझे तो सिर्फ टेस्ट करने को मिला। इतने बढ़िया बने थे ये लेफ्ट ओवर रोटी के क्रिस्पी टाकोज। 🌮
चलिए आज मेरे साथ इस स्वादिस्ट रेसिपी को बनाये 👉

लेफ्ट ओवर रोटी के क्रिस्पी टाकोज (roti tocos recipe in hindi)

#left
🌮 आज मैंने अपनी कल रात की बची हुई रोटी का मेक ओवर करके ये क्रिस्पी स्वादिष्ट टाकोज बनाए है। जो बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो गए।
और इन्हें बनाने के बाद मेरी बासी बची हुई रोटी भी कम पड़ गई। ये जितनी जल्दी बनकर तैयार हुए उससे कही ज्यादा जल्दी खत्म भी हो गए।
ये बहुत ही लाज़वाब बने थे। मुझे तो सिर्फ टेस्ट करने को मिला। इतने बढ़िया बने थे ये लेफ्ट ओवर रोटी के क्रिस्पी टाकोज। 🌮
चलिए आज मेरे साथ इस स्वादिस्ट रेसिपी को बनाये 👉

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनेट
चार
  1. 4बासी रोटी
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 2प्याज़ मध्यम साइज लंबी कटी हुई
  4. 1 बड़ा चम्मचऑयल
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1 छोटी चम्मचचिल्ली फलैक्स
  7. 1 चम्मचमिक्स हर्ब्स
  8. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  13. 1 चम्मचअमूल बटर या घी
  14. 2-3अमूल चीज़ बारीक क्यूब्स वाला
  15. (मसालों को आप अपने स्वाद के अनुसार काम या ज्यादा कर सकते है)

कुकिंग निर्देश

15 मिनेट
  1. 1

    🌮लेफ्ट ओवर रोटी टाकोज बनाने के लिए हमे 4 बासी रोटी चाहिए।
    🌮अब एक पैन में एक बड़ा चम्मच ऑयल को डालकर लंबी कटी हुई प्याज़ को डाल दे।
    🌮 और अब चित्रानुसार प्याज़ को गोल्डन होने तक भून लें। अब गैस बंद कर दे।

  2. 2

    🌮 अब सभी उबले हुए आलू को बारीक कद्दूकस कर लें।
    🌮 अब उसमे सभी मसाले,हरा धनिया को और भुना हुआ प्याज़ को डाल दे।
    🌮 अब सभी मसाले को अच्छे से मिक्स कर के तैयार कर लें।

  3. 3

    🌮 अब एक बासी रोटी को लें। उसके ऊपर चित्रानुसार टोमेटो सॉंस को लगाए। फिर तैयार आलू के मिक्सचर में से थोड़ा सा लेकर रोटी के आधे हिस्से में चित्र के अनुसार लगा दे।
    🌮अब क्यूब्स चीज़ को भी स्वाद के अनुसार डाल दे। और रोटी के दूसरे हिस्से से कवर कर दे।
    🌮सभी रोटी के टाकोज को चित्र के अनुसार बनाकर तैयार कर लें।

  4. 4

    🌮 अब एक पैन में जरा सा अमूल बटर को डालें। आप चाहे तो घी का भी इस्तेमाल जार सकते है।
    🌮 अब तैयार रोटी के एक टाकोज को रखें। और लो फ्लैम पर सेके।
    🌮सभी तरफ से पलट पलट कर रोटी के टाकोज को क्रिस्पी होने तक शेक ले। सभी टाकोज को ऐसे ही शेक कर तैयार कर लें।

  5. 5

    🌮 आपके बची हुई रोटी के स्वादिष्ट और झटपट से क्रिस्पी टाकोज बनकर तैयार है।

  6. 6

    आप इन्हें टोमेटो केचप या ग्रीन चटनी के साथ गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes