लेफ्ट ओवर रोटी की पनीर चीज़ी फ़्रैंकि (paneer chees frankie recipe in hindi)

Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र

#LEFT
रात की बची हुई रोटी का क्या करे तो मैंने घरमे जो सब्जी थी उसीकी रेसिपी बनायी बंचो को भी पसंद आयी|

लेफ्ट ओवर रोटी की पनीर चीज़ी फ़्रैंकि (paneer chees frankie recipe in hindi)

#LEFT
रात की बची हुई रोटी का क्या करे तो मैंने घरमे जो सब्जी थी उसीकी रेसिपी बनायी बंचो को भी पसंद आयी|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 30 मिनीट
2 से 4 लोग
  1. 2,5रोटी
  2. 1प्याज
  3. 1 कपकटी शिमला मिर्च
  4. 1 कपकटी पत्ता गोभी
  5. 2-4हरी मिर्च
  6. 50 ग्रामपनीर
  7. 4 टेबलस्पूनबटर
  8. 1 टेबलस्पूनशेज़वान सॉस
  9. 1,2चीज़ बाईट
  10. स्वाद के अनुसार नमक
  11. 1कटा हुआ टोमेटो
  12. 1 कपकटा हुआ गाजर
  13. 1 टेबलस्पूनतेल
  14. 1 टेबलस्पूनअद्रक लहसुन पेस्ट
  15. 1 टेबलस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टेबलस्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

15 से 30 मिनीट
  1. 1

    एक कढ़ाई मे तेल डालकर कर गरम करें अब उसमें प्याज़ डाले थोडासा भून लीजिएअदरक लहसुन का पेस्ट डालकर हरी मिर्च भी डालकर कटी हुई सब सब्जियां डाले अछेसे मिक्स कीजिए अब उसमें लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर अछेसे मिक्स कीजिए टोमेटो सॉस डाल कर मिक्स कीजिए पनीर के बारीक क्यूब्स करके उस मिश्रण में डाल दीजिए अब अछेसे मिक्स कीजिये |

  2. 2

    थड़ा होने के लिए एक बाउल मे निकाल दिजिए अब रोटी पर बटर और शेज़वान सॉस लगा दीजिए अब सब्जियों का मिश्रण रोटी के ऊपर लगा लीजिए |

  3. 3

    अब रोटी को रोल करे हो तयार चीज़ी पनीर फ़्रैंकि| आप ऐसे भी खा सकते है या सॉस के साथ खा सकते है|

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना अच्छा लगता है | और खाना खिलाना और खाना भी पसंद करती हूँ|मै बहोत खुश हु की मुझे ये प्लेटफ्रॉम मिला...
और पढ़ें

Similar Recipes