राइस बॉल फ्रूट पुडिंग (rice ball fruit pudding recipe in Hindi)

karuna singh
karuna singh @cook_13366457

राइस बॉल फ्रूट पुडिंग (rice ball fruit pudding recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबचे हुए चावल -
  2. 1 लीटरदूध
  3. -1अनार
  4. 1सेब-
  5. -2केला
  6. आवश्यकतानुसारकाजू,बादाम
  7. 1 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  8. 1/2 कटोरी छोटीचीनी -
  9. 2 चम्मचफ्रेश क्रीम
  10. 1 चम्मचदेसी घी-

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बचे हुए चावल को हाथ से अच्छी तरह मैश करेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में देसी घी डालकर चावल को 2 मिनट धीमी आंच पर भूनेंगे, फिर दूध डालकर तेजाज पर चलाएंगे

  3. 3

    तेज आंच में ही दूध को पकाना है क्योंकि चावल हमारे पहले से ही पके हुए हैं दूध गाढ़ा होने तक चलाते रहेंगे

  4. 4

    जब पूरा चावल दूध में सूख जाएगा फिर उसमें चीनी मिल आएंगे और थोड़ा सुखाएंगे, फिर ठंडा होने के लिए रख देंगे

  5. 5

    कढ़ाई में दूध उबालने के लिए रखेंगे और कस्टर्ड पाउडर मिलाकर तेज आंच पर गाढ़ा करेंगे, एक चम्मच चीनी मिलाएंगे और ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख देंगे, सभी फल को छोटा छोटा काट लेंगे और कस्टर्ड में मिला देंगे, ऊपर से फ्रेश क्रीम मिलाकर चलाएंगे

  6. 6

    सर्व करने के लिए बाउल में कस्टर्ड डालेंगे और ऊपर से चावल वाली पुडिंग की गोल बॉल बनाकर रखेंगे और फिर ऊपर से फ्रूट्स और कटे हुए काजू बादाम डालेंगे, ठंडा ठंडा राइस बॉल फ्रूट पुडिंग तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes