उपमा (upma recipe in hindi)

sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
Varanasi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. कुछसब्जियां
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1छोटे चम्मच राई
  7. 4करी पत्ता
  8. 1 चुटकीहल्दी
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को हल्का भूने और प्लेट में निकाल ले ।

  2. 2

    कढाई में 2 चम्मच घी डालें, घी गर्म होने पर उसमें राई और करी पत्ता डालें ।

  3. 3

    जब राई चटकने लगे तो अपनी पसंद की सब्जियां डालें और उन्हे ढक के पकाये। जब सब्जियां हल्का सा पक जाये तो स्वादानुसार नमक और चुटकी भर हल्दी डाल कर कुछ देर और पकाये।

  4. 4

    जब सब्जियां पक जाये तो उसमें 4 से 5 कप गर्म पानी डालें । पानी में एक उबाल आने के बाद उसमें भुनी वाली सूजी चलाते हुए डालें ।

  5. 5

    उसे 2 मिनट पकने दे । अब गरमा गर्म उपमा करी पत्ता और हरी मिर्च के सजाकर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
पर
Varanasi

Similar Recipes