काजू खीर (kaju kheer recipe in Hindi)

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130

#GA4
#week5(फलाहारी)
#cashew

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4लोगो
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1/2 कटोरीसाबूदाना
  3. 1/2 कटोरीकाजू पिसे हुए
  4. 3 चम्मचशक्कर
  5. 1 चम्मचबादाम कतरन
  6. 8-10पत्ती केसर
  7. 8-10काजू दो भागों में कटे हुए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को धोकर पानी में गला दे, ध्यान रहे पानी ज्यादा ना छोड़े अन्यथा साबूदाने गीले हो जाएंगे 1 घंटे के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें!

  2. 2

    एक पतीले में दूध गर्म करने रखें, दूध गर्म हो जाने पर उसमें गले हुए साबूदाने डाल दे और कुछ देर चम्मच से चलाते रहें गैस की आच मध्यम ही रहने दे!

  3. 3

    जब साबूदाने खोलने तब इसमें केसर की पत्ती और पिसे हुए काजू और बादाम कतरन डाल दे अब उसे निरंतर चलाते रहे!

  4. 4

    2 -4 मिनट के बाद उसमें शक्कर डाल दे और गैस बंद कर दे लेकिन चम्मच से शक्कर को तब तक हिलाते रहे जब तक की वह खीर में पूरी तरह से मिक्स ना हो जाए! अब खीर को एक कटोरी में निकाल कर उसके ऊपर कटे हुए काजू और बादाम कतरन से कोडिंग कर दें, तैयार है आपकी काजू खीर! आप चाहे तो इसे ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130
पर

Similar Recipes