काजू मसाला इन रिच ग्रेवी (kaju masala in rich gravy recipe in Hindi)

vaishnavi sahu
vaishnavi sahu @vaishusahu
Allahabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 चम्मचघी / ऑयल
  2. आवश्यकतानुसारजीरा
  3. 2दाल चीनी
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 2-3लौंग
  9. 2इलायची
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1-2प्याज (बारीक कटी हुई)
  12. 1-2टमाटर (बारीक कटी हुई)
  13. 1/2जिंजर (अदरक)
  14. 2-3 लहसुन की कली
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती (कटी हुई)
  16. 1/2 कटोरीफ्रेश क्रीम
  17. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 1 कटोरीकाजू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में घी को डाल कर उसमे काजू डाले जब तक काजू का रंग ब्राउन हो जाए उसके बाद उसे अलग रख ले
    फिर उसी पैन में घी डाल कर उसमे जीरा डाले, दाल चीनी,इलायची,मिर्च, प्याज,टमाटर, अदरक, लहसुन डाले और फ्राई करे जब तक उसका रंग ब्राउनिश होजाए फ्राई होने के बाद उसको मिक्सर ग्राइंडर में पीस ले और कुछ काजू को भी उसी में पीस ले |
    उसके बाद इसमें घी कम हो तो और डाल ले कम से कम 3 टेबलस्पून होना चाहिए घी में मिक्सर किए हुए पेस्ट को दाल ले और आधा गिलास पानी को डाले ग्रेवी बनाने के लिए

  2. 2

    उसमे गरम मसाला, हल्दी, लाल चिल्ली पाउडर, कसूरी मेथी, और नमक अपने स्वाद अनुसार डाले और उसको चलाते रहे 5-7 मिनट तक उसके बाद उसमे फ्रेश क्रीम एड करे और उसके बाद उसमे बचे रोस्टेड काजू को डाल कर चलाते रहे l

  3. 3

    इसी तरह हमारी काजू मसाला इन रिच ग्रेवी तैयार है
    ऊपर से बटर को एड करे और ऊपर से धनिया पत्ती से सर्व करे हमारी गरमा गरम काजू मसाला ग्रेवी

  4. 4

    यह रही हमारी गरमा गरम काजू मसाला इन रिच ग्रेवी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vaishnavi sahu
vaishnavi sahu @vaishusahu
पर
Allahabad
happiness is homemade
और पढ़ें

Similar Recipes