काजू की कतली(kaju ki katli recipe in hindi)

Rekha jain
Rekha jain @rekha01
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कटोरीकाजू पिसे हुए
  2. 1 कटोरीशक्कर
  3. आधी चम्मच देशी घी
  4. 1 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक कटोरी काजू लेंगे उसे हम मिक्सर में बारीक पीस लेंगे

  2. 2

    हम कढ़ाई को गैस पर रखकर उसमें एक कटोरी शक्कर डालेंगे और उसमें आधी कटोरी पानी डालेंगे उसके बाद उन दोनों को मिक्स करके पकने देंगे जब तक एक तार की चाशनी ना बन जाए तब तक एक तार की चाशनी बनने के बाद उसमें हम काजू वाला बारीक मिश्रण डालेंगे

  3. 3

    अब हम काजू वाले मिश्रण को चाशनी में अच्छे से मिक्स करेंगे और उसे 1 मिनट गैस पर पकने देंगे

  4. 4

    अब हम स्टैंड पर थोड़ा सा देसी घी लगाएंगे और एक पॉलीथिन पर देसी घी लगाएंगे उसके बाद हम कढ़ाई में से जो मिश्रण हैं उसको स्टैंड पर डालेंगे

  5. 5

    मिश्रण को स्टैंड पर डालने के बाद उसे हल्के हाथ से बराबर करके उसके ऊपर हम प्लास्टिक घी लगी हुई लगाएंगे और उसे बेलन की सहायता से हल्के हाथ से बेलेंगे

  6. 6

    बेलने के बाद उसे हम प्लास्टिक शीट हटा देंगे उसके बाद उसे हम उसी समय चाकू की सहायता से कतली के आकार का शेप देखकर उसे काट लेंगे

  7. 7

    यह हमारी काजू की कतली तैयार र्है सर्व करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha jain
Rekha jain @rekha01
पर

कमैंट्स

Similar Recipes