रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न (restaurant style crispy corn recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

#GA4#Week8अभी मौसम में बदलाव आ रहा है और साथ में ही कोरोना के डर से हम जितना रेस्टोरेंट और होटल के खाने से से दूर रहे उतना ही अच्छा है । यही सोच कर मैंने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट स्टार्टर घर पर ही बनाने का सोचा और यह स्टार्टर है क्रिस्पी कॉर्न। तो चलिए आप सभी से मैं इसकी रेसिपी शेयर करती हूं

रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न (restaurant style crispy corn recipe in Hindi)

#GA4#Week8अभी मौसम में बदलाव आ रहा है और साथ में ही कोरोना के डर से हम जितना रेस्टोरेंट और होटल के खाने से से दूर रहे उतना ही अच्छा है । यही सोच कर मैंने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट स्टार्टर घर पर ही बनाने का सोचा और यह स्टार्टर है क्रिस्पी कॉर्न। तो चलिए आप सभी से मैं इसकी रेसिपी शेयर करती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1 कपउबले हुए मक्की के दाने
  2. 3 चम्मचमैदा
  3. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1बारीक कटा हरा प्याज
  8. 1 चम्मचबारीक कटी हरी मिर्ची
  9. 1 चम्मचबारीक कटा लहसुन
  10. 1/2नींबू
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. आवश्कता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया सजाने के लिए
  14. 7करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भूट्टा उबालकर उसके दाने निकाल लेंगे और दानों को हम एक सूखे कपड़े पर फेलाकर उसका सारा पानी सूखा देंगे।

  2. 2

    अब हम अब हम इन दानों में ऊपर दिए गए सारे मसाले जैसे नमक लाल मिर्ची चाट मसाला पाउडर और अन्य मसाले डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे अब इसमें हम एक चम्मच मैदा और एक चम्मच कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह से अपनी उंगलियों उंगलियों से मसाला लेंगे।

  3. 3

    फिर से हम एक चम्मच कॉर्नफ्लोर और एक चम्मच मैदा डालकर उस पर अच्छी तरह से कॉर्न को कोट कर लेंगे

  4. 4

    तीसरी और आखिरी बार फिर से हम यही प्रक्रिया दोहराएंगे जिसमें एक चम्मच मैदा और एक चम्मच कॉर्नफ्लोर पूरी तरह से कोट कर लेंगे अब हम एक छलनी की मदद से कॉर्नफ्लोर मैदा लगे हुए मक्के के दानों को छान लेंगे ताकि अतिरिक्त कॉर्नफ्लोर और मैदा जो है वह चलनी की मदद से निकल जाएं ।

  5. 5

    एक कढ़ाई में हम तलने के लिए तेल गर्म करेंगे और धीमी आंच पर हम थोड़ा-थोड़ा करके इन मक्के के दानों को तेल में डालेंगे यह मक्की के दाने जो हैं तेल में डालने के बाद में टूटेंगे और उछल कर बाहर आएंगे इससे बचने के लिए हम कढ़ाई पर ढक्कन लगाकर रखेंगे

  6. 6

    1 बैच तैयार होने में कम से कम 5 से 7 मिनट लगेंगे। इसी तरह से हम बाकी सारे मक्के के दानों को एक छलनी की मदद से बाहर निकाल देंगे।

  7. 7

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल लेंगे और उसके अंदर हम बारीक कटी हरी मिर्ची और कड़ी पत्ता बारीक कटा लहसुन डालकर तड़का देंगे । अब हम गैस को बंद करके इस तड़के में हमारे तैयार किए हुए क्रिस्पी कॉर्न को डाल कर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और साथ ही काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला पाउडर भी डालेंगे ।आप चाहें तो इसमें चिली सॉस, और टोमेटो सॉस भी डाल सकते हैं तीखा बनाने के लिए क्योंकि मैंने बच्चों के हिसाब से बनाया इसलिए मैंने चिली सॉस नहीं डाला। आप अपनी सुविधा अनुसार इसमें तीनो डाल सकते हैं

  8. 8

    तैयार है आपके रेस्टोरेंट्स स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न को हरी प्याज़ और धनिए से,हरी मिर्ची से और नींबू से गार्निश करें और खाएं और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes