पिंक रोज़ फ्लावर स्वीट (pink rose flavour sweet recipe in Hindi)

Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनिट
2 से 5 लोग
  1. 2 कपमिल्क पाउडर
  2. 4 चम्मचपिसी हुई शक्कर
  3. आवश्यकतानुसारखाने का कलर रेड,पिला,पिंक
  4. 2-4 चम्मचघी
  5. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनिट
  1. 1

    कढाई में घी डाले अब दूध डाल कर थोड़ा गरम करे।अब थोड़ा थोड़ा मिल्क पाउडर डाल कर अछेसे मिक्स कीजिए। गाढा होने तक पकाएं।

  2. 2

    अब मिश्रण को ठंडा होने दे।अब पिसी हुई शक़्कर डाल कर मिक्स कीजिए।अब मिश्रण को तीन हिस्सों में बाटे।अब कलर मिक्स करें।अब घी हात को लगा कर प्लास्टिक लेकर हल्के हात से बेले डब्बे का ढक्कन से राउंड शेप दे।अब फ्लॉवर का शेप दीजिये।

  3. 3

    अब तयार हो गई पिंक रोज़ फ्लॉवर स्वीट मीठा और टेस्टी ।दिखने भी बहोत अच्छा लगता है। और जल्दी बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना अच्छा लगता है | और खाना खिलाना और खाना भी पसंद करती हूँ|मै बहोत खुश हु की मुझे ये प्लेटफ्रॉम मिला...
और पढ़ें

Similar Recipes