वड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 2उबले आलू
  2. 6पाव
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. आवश्यकतानुसारकोथमीर बारीक कटा
  6. 4लहसुन की कली
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचराई
  10. 1 छोटी चम्मचनींबू का रस
  11. आवश्यकतानुसारतेल से

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू कद्दूकस कर लीजिए।

  2. 2

    अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को मिक्सर के जार मैं पीसकर पेस्ट बना लीजिए।

  3. 3

    गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करके राई का तड़का लगाकर हरी मिर्च का पेस्ट डालें।

  4. 4

    फिर इस तड़के में आलू,लाल मिर्च,हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लीजिए, इसे 1 मिनट तक धीमी आंच में पकाए।

  5. 5

    अब आलू में कोथमीर और नींबू रस डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दीजिए।

  6. 6

    एक बर्तन में बेसन मे नमक, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आपका गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए।

  7. 7

    इसके बाद आलू के मिक्सचर से छोटे-छोटे बॉल बना लीजिए।

  8. 8

    गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म कर ले, आलू के बाउल को बेसन के घोल में डूबा कर निका लिए, और इसे तेल में डालकर धीमी आंच पर हल्के ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिए।

  9. 9

    इसी तरह सारे आलू वड़े तल कर प्लेट में निकाल लीजिए।

  10. 10

    गैस पर नॉन स्टिक तवा गर्म कर ले, पाव मैं बीच से कट लगाइए और तवे पर थोड़ा तेल डालकर पांव को चारों तरफ से सीख लीजिए।

  11. 11

    इसके बाद पाव के बीच में आलू बड़ा रखिए और तैयार है.... आपका वड़ापाव।

  12. 12

    वड़ा पाव को चटनी सॉस और तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
पर

Similar Recipes