शक्करपारा (Shakarpara recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5 लोग
  1. 2 कपमैदा :
  2. 2-3 चम्मचमोयन :
  3. आवश्यकता अनुसारपानी
  4. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  5. चाशनी के लिए
  6. 1 कपचीनी
  7. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    मैदा को एक बाउल मे लेकर उसमे मोयन डाले। अच्छी तरह से मिलाए।

  2. 2

    पानी डाल कर गूँथ ले। अब बडे आकार की लोई लेकर बेल ले।

  3. 3

    मन चाहे आकार में काट ले। कढाई मे तेल चढा कर गर्म करे। फिर कटे हुए शक्कर पारे तल ले।

  4. 4

    दूसरी कढाई मे आधा कप पानी डाले तथा चीनी डाल कर मिलाए। दो तार की चाशनी बनाए।

  5. 5

    चाशनी बनने के बाद तले हुए शंकर पारो मे चाशनी चढाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes