शक्कर पारा (shakarpara recipe in Hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
8 दिन
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 75 ग्रामतेल(मोन)
  3. 150 ग्रामशक्कर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    शक्कर पारा बनाने के लिए सबसे पहले मैदा छान लें और उसमें नमक और तेल डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब पानी की सहायता से टाइट आटा गुंध लें, फिर उसकी लोई बनाकर पतला बेल ले।

  3. 3

    बेलने के बाद चाकू से कट कर ले और धीमी आंच पर हल्का ब्राउन होने तक तले।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई ले और उसमें शक्कर और पानी डाल कर चाशनी बना ले । जब चाशनी थोड़ी गाड़ी होने लगे तब खुरमे के ऊपर डाल कर उन्हें झारी से अच्छे से मिक्स कर ले ।

  5. 5

    तैयार है !!.......टेस्टी शक्कर पारे !!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes