मेथी पालक मूली मक्की के परांठे

anu soni
anu soni @cook_20920572

#flour1
मक्की के परांठे खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं सिंपल दही , अचार , चाय , मसाला दही सबके साथ ही स्वाद बढ़ जाता है तो देखे कैसे बनाये हैं।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1मूली
  2. 1 बड़ी कटोरी पालक और मेथी मिक्स
  3. 2 कटोरीमक्की का आटा
  4. 4 चम्मच सिंपल आटा
  5. स्वादनुसारनमक
  6. 1/2 कटोरीघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूली को कदूकस करके नमक डालकर 5 मिनट छोड़ दें, पालक और मेथी को धोकर निचोड़ लें, मूली को भी निचोड़ लें, अब नमक डालकर सब मिक्स करें और हल्के गरम पानी से आटा गूंथ लें।

  2. 2

    अब लोई बना कर छोटी रोटी बेले और हाथो से साइड सही करे फिर से बेले।

  3. 3

    तवे पर दोनो साइड से शेक ले और घी लगा दे ।

  4. 4

    मक्की के परांठे तैयार है सिंपल दही या मसाला दही, अचार के साथ खाएं ।

  5. 5

    इसे चाय के साथ गरमा गरम खाये जैसे मन हो वैसे खाये ये बहुत टेस्टी बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes