मिक्स वैजिटेबल सूप (Mix vegetable soup recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week10
#Soup
#Frozen
मिक्स वैजिटेबल सूप, टेस्टी, हैल्दी और बनाने मे भी बहुत आसान है ।ठंडी की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे मे शाम के वक्त गर्म- गर्म सूप मिल जाए तो क्या कहना! आइये बनाना शुरू करे ।

मिक्स वैजिटेबल सूप (Mix vegetable soup recipe in hindi)

#GA4
#week10
#Soup
#Frozen
मिक्स वैजिटेबल सूप, टेस्टी, हैल्दी और बनाने मे भी बहुत आसान है ।ठंडी की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे मे शाम के वक्त गर्म- गर्म सूप मिल जाए तो क्या कहना! आइये बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 बड़ा चम्मचतेल या बटर
  2. 2तेज पत्ते
  3. 1 बड़ा चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  5. 2हरे प्याज़ बारीक कटे हुए
  6. 1/2 कपगाजर बारीक कटी हुई
  7. 1/2 कपबीन्स बारीक कटी हुई
  8. 1/2 कपस्वीटकॉर्न फ्रोजन
  9. 1/2 कपहरे मटर
  10. 1 कपबन्द गोभी बारीक कटी हुई
  11. 5 .1/4 कप पानी
  12. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  13. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च दरदरी कुटी हुई
  15. 1/4 चम्मचरेड चिली फ्लेक्स
  16. 2 चम्मचसफेद सिरका या नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्ज़ियो को छील कर, धोकर बारीक काट लीजिए ।बाकी सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।प्याज का सफेद और हरा भाग अलग अलग काट लीजिए ।

  2. 2

    एक पैन मे बटर गर्म करे,तेजपत्ते लहसुन, अदरक,सफेद प्याज, डाल कर 2 मिनिट पकाए और फिर सारी कटी सब्जियां डाल दीजिए ।2-3 मिनिट तक पकाए ।

  3. 3

    अब पानी डाले और ढककर सब्ज़ियो के मुलायम होने तक पकाए ।सब्ज़ियां अच्छी तरह गलने न पाए थोड़ा क्रंचीपन रहना चाहिए ।अबकॉर्न फ्लोर को 1/4 कप पानी डालकर घोल तैयार करे और पकी हुई सब्जियों को लगातार हिलाते हुए डाल दीजिए ।

  4. 4

    सूप के थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाए, नमक, चीनी, काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए ।अब सिरका या नींबू का रस डाले, मिलाए ।

  5. 5

    मिक्स वैजिटेबल सूप तैयार है ।रेड चिली फ्लेक्स और प्याज़ के हरे भाग से गार्निश करे और इसे गरम गरम ही सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes