अरबी मसाला फ्राई (Arbi Masala fry recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#Ga4
#week11
# Arbi
अरबी को हम बहुत तरीके से बनाते हैं लेकिन अगर अरबी को हम क्रंची और क्रिस्पी बनाये तो ही इसे खाने में मजा आता है । ये अरबी भी ऐसे ही बनाये गये हैं । और वो भी हरे मसाले के साथ ।

अरबी मसाला फ्राई (Arbi Masala fry recipe in hindi)

#Ga4
#week11
# Arbi
अरबी को हम बहुत तरीके से बनाते हैं लेकिन अगर अरबी को हम क्रंची और क्रिस्पी बनाये तो ही इसे खाने में मजा आता है । ये अरबी भी ऐसे ही बनाये गये हैं । और वो भी हरे मसाले के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35मिनट
2लोगों के लिए
  1. 250ग्राम अरबी
  2. 10-12कली लहसुन
  3. 1इंच अदरक का टुकड़ा
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. 1मुट्ठी हरा धनिया
  6. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2चम्मच अमचूर पाउडर
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेलआवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30-35मिनट
  1. 1

    अरबी को कुकर में 3सीटी लगाये और उबाल लें ।

  2. 2

    इनके छिलके निकाल ले और इसे पॅन में डीप फ्राई कर लें । सुनहरा होने तक तल लें । ठंडा होने पर लंबा काट लें ।

  3. 3

    मिक्सर जार में लहसुन अदरक हरी मिर्च और हरा धनिया को पीस लें ।

  4. 4

    अलग पॅन में 4-5 चमचे तेल डालें और पिसा हुआ मसाला डालें ।फिर इसमे सारे सूखे मसाले डालें और घुमायें फिर इसमें कटे हुए अरबी डालें और मिक्स करें ।अब ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर रखें ।

  5. 5

    तैयार है करारे हरे मसाले वाले अरबी ।इसे सर्व करें रोटी के साथ बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes