अचारी अरबी (achari arbi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#GA4
#week11
#arbi
आज मैंने अचारी अरबी बनाई जो बहुत ही लाजवाब बनी । इसे पूरी, पराठे या चपाती के साथ सर्व कर सकते हैं.

अचारी अरबी (achari arbi recipe in Hindi)

#GA4
#week11
#arbi
आज मैंने अचारी अरबी बनाई जो बहुत ही लाजवाब बनी । इसे पूरी, पराठे या चपाती के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 7-8अरबी
  2. आवश्यकतानुसारपानी
  3. 1/2 इंचअदरक घिसा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  5. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  6. 2टमाटर
  7. 1/2 कपदही
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. 1/2 चम्मचराई
  12. 1/2 चम्मचकलौंजी
  13. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  14. 1 चुटकीभर हींग
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  19. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    अरबी को धोकर नर्म होने तक कुकर में उबाल लें. फिर छीलकर लम्बाई में काट लें.

  2. 2

    टमाटर को काटकर मिक्सर में पीस लें और प्यूरी बना लें ।

  3. 3

    पैन में तेल गर्म करें और अरबी को सुनहरा तल लें और प्लेट में निकाल लें।

  4. 4

    पैन से अतिरिक्त तेल निकाल दें,1टेबल स्पून तेल बना रहे, इसमें राई, जीरा, सौंफ, कलौंजी, मेथी, अजवाइन और हींग डालें और सौते करें ।

  5. 5

    अब इसमें अदरक, हरी मिर्च डालकर सौते करें, जब अदरक भून जाये तब अन्य मसाले डालें और कुछ देर सौते करें ।

  6. 6

    अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और उबाल आने तक पकाएं.

  7. 7

    अब दही और 1/2कप पानी मिलाये और लगातार चलाते हुए पकाएं ।

  8. 8

    जब ग्रेवी गाढ़ी और एकसार हो जाये तब अरबी डालें और अच्छी तरह ग्रेवी में कोट करें. गैस बंद कर दें.

  9. 9

    हरी धनिया मिलाएं. अचारी अरबी सर्व करने के लिए तैयार हैं ।

  10. 10

    मैंने अचारी अरबी को लच्छा पराठों के साथ सर्व किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

कमैंट्स (34)

Similar Recipes