मसाला  फ्राई अरबी (Masala fry arbi Recipe in HIndi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#subz
Post5
मसाला फ्राई अरबी खाने मे बहुत ही टेस्टी होती ये पूरी, पराठा के साथ बहुत अच्छी लगती इसको हम सफर मे भी एक दिन के लिए ले जासकते ।

मसाला  फ्राई अरबी (Masala fry arbi Recipe in HIndi)

#subz
Post5
मसाला फ्राई अरबी खाने मे बहुत ही टेस्टी होती ये पूरी, पराठा के साथ बहुत अच्छी लगती इसको हम सफर मे भी एक दिन के लिए ले जासकते ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2-3लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामअरबी
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचहींग
  4. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला पिसा
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  10. 2 चम्मचकटी हुईं हरी धनिया
  11. 1मिर्च कटी हुईं
  12. 3-4 चम्मचतेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मसला फ्राई अरबी बनाने के लिए सबसे पहले हम अरबी को धोकर कुकर मे थोड़े से पानी के साथ 1 सीटी आने तक उबाल लेंगे।

  2. 2

    अब हम अरबी को ठंडा होने पर छील लेंगेऔर हाँथ से थोड़ा सा दबाकर चपटा कर देंगे।अब कढ़ाई मे तेल डालकर गरम होने देंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें अजवाइन, जीरा और हींग को डालेंगे उनके चटकने पर हल्दी, मिर्च, हरी मिर्च, धनिया पाउडर डालकर अरबी को डालकर मिक्स करेंगे.

  4. 4

    अब हम इसमें गरम मसाला और सब्जी मसाला, नमक को डालकर मिला देंगे और बिना ढके हुए मिडियम आंच मे 5मिनट तक क्रिस्पी होने तक पकाएंगे। अब हम इसमें अमचूर पाउडर मिला देंगे। और गैस बंद कर देंगे। लीजिये हमारी क्रिस्पी मसाला भिंडी तैयार हो गयी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes