मशरूम मटर मसाला (mushroom matar masala recipe in Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

GA4
#week13
मशरूम में कई महत्वपूर्ण खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. इनमें विटामिन बी, डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम की पर्याप्त होती है. इसके अलावा, मशरूम में choline नाम का एक खास पोषक तत्व पाया जाता है जो मांशपेशियों को सक्रिय और याददास्त को मजबूत बनाये रखने मै सहायता करता है

मशरूम मटर मसाला (mushroom matar masala recipe in Hindi)

GA4
#week13
मशरूम में कई महत्वपूर्ण खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. इनमें विटामिन बी, डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम की पर्याप्त होती है. इसके अलावा, मशरूम में choline नाम का एक खास पोषक तत्व पाया जाता है जो मांशपेशियों को सक्रिय और याददास्त को मजबूत बनाये रखने मै सहायता करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4लोग
  1. 250 ग्राममशरूम
  2. 1 कपहरा मटर
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1प्याज़
  7. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 4 चम्मचतेल
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 चम्मचरोस्ट बेसन
  16. आवश्कता अनुसारखारा गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    हल्का गरम् पानी मै चुटकी भर नमक डालकर मशरूम को अच्छे से धो ले और काट ले

  2. 2

    कड़ाही मै तेल गरम् होने पर जीरा और खारा गरम मसाला डाले कुछ सेकेंड बाद बारीक़ काटा प्याज़ डालकर हल्का ब्राउन होने तक भुने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 2मिनट कम आंच पर भुने फिर सारे मसाले डाले 1मिनट भुने फिर कटा टमाटर डाले और स्वादानुसार नमक डालकर ढ़क कर 3मिनट पकाये

  3. 3

    फिर बेसन डालकर 3 मिनट लगातार चलाते होते पकाये फिर मसरूम और मटर डालकर 4 मिनट पकाये फिर कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर डालकर ढ़क कर पकाये 7 से 8 मिनट बीच मै चलाते रहे

  4. 4

    रोटी या नॉन के साथ खाये...

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes