मशरूम मसाला करी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#WS
#Week 7
#विंटर SERIES
#मशरूम
मशरूम सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है इसे औषधीय गुणों का भंडार कहा जाता है ये विटामिन बी विटामिन डी पोटेशियम कॉपर आयरन सेलेनियम और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है मशरूम इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है दिल की सेहत के लिए यह काफी अच्छा माना जाता है सर्दियों के मौसम में मेरे घर पर मशरूम और मटर की सब्जी सब लौंग बड़े चाव से खाते हैं आज मै यही रेसिपी शेयर कर रही हूं

मशरूम मसाला करी

#WS
#Week 7
#विंटर SERIES
#मशरूम
मशरूम सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है इसे औषधीय गुणों का भंडार कहा जाता है ये विटामिन बी विटामिन डी पोटेशियम कॉपर आयरन सेलेनियम और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है मशरूम इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है दिल की सेहत के लिए यह काफी अच्छा माना जाता है सर्दियों के मौसम में मेरे घर पर मशरूम और मटर की सब्जी सब लौंग बड़े चाव से खाते हैं आज मै यही रेसिपी शेयर कर रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. 200 ग्राममशरूम
  2. 1 कपहरी मटर के दाने
  3. 2मीडियम साइज़ के प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 7-8कलियां लहसुन
  6. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  7. 1 छोटाचम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी
  12. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले मशरूम मसाला करी बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें प्याज़ को छीलकर काट लें लहसुन अदरक को भी छील कर कट लें अब एक मिक्सर ग्राइंडर जार में प्याज़ टमाटर अदरक लहसुन डालकर पेस्ट तैयार कर लें

  2. 2

    मशरूम को एक भगौने में 2 कप पानी और थोड़ा दूध डालकर उबालकर ब्लांच कर लें इससे मशरूम काला नहीं पड़ता है अब गैस की आंच पर एक नॉनस्टिक पैन में एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल गरम करें इसमें मशरूम और मटर डालकर भून लें

  3. 3

    अब एक कुकर में बाकी बचा सभी तेल गरम करें इसमें पीसा हुआ प्याज़ का मसाला डालें साथ ही हल्दी पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें और मसाले को खूब भूने स्वादानुसार नमक डालें

  4. 4

    जब मसाला खूब भुन जाए और मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसमें भूना हुआ मशरूम मटर डालें भली भांति मिलाएं फिर जितनी गाढ़ी ग्रेवी चाहिए उसी अंदाज से पानी डालें और कुकर का ढक्कन लगाकर 2 या 3 सीटी लगाएं फिर गैस बंद कर दें

  5. 5

    कुकर की स्टीम निकल जाए तो मशरूम की सब्जी को एक सर्विंग बाउल में निकालें ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें

  6. 6

    स्वादिष्ट व पौष्टिक मशरूम मसाला करी तैयार है इसे सर्विंग बाउल में निकालकर हरी धनिया पत्ती से गार्निश करके रोटी पराठा या चावल के साथ लंच या डिनर में सर्व करें

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes