स्वीट कॉर्न शेप स्टीम्ड बन (Sweet corn shape steamed bun recipe in Hindi)

2 कमैंट्स
Varsha Porwal
Varsha Porwal @cook_27386858

#Sf
सुंदर सलोनी भुट्टे जैसी दिखने वाली स्टीम ब्रेड

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा 30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/3 कपदूध
  3. 5 छोटी चम्मचशक्कर
  4. 2 छोटी चम्मचबटर
  5. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  6. 1.5 चम्मचएक्टिव ड्राई यीस्ट

कुकिंग निर्देश

1घण्टा 30 मिनट
  1. 1

    गुनगुने दूध में शक्कर ओर यीस्ट मिलाये ओर 10 मिनट के लिए रख दे

  2. 2

    10 मिनट बाद मैदा बटर ओर नमक डालकर अच्छे से मल ले (आटे की तरह) ओर ढक कर 1 घण्टे के लिए रख दे

  3. 3

    1घण्टे के बाद मिश्रण डबल हो जाएगा

  4. 4

    मिश्रण को दो हिस्सों में बांट ले एक मे खाने वाला पिला रंग मिलाये

  5. 5

    सफेद वाले हिस्से का भुट्टे जैसा शेप बनाए ओर पिले वाले से लंम्बी पतली स्ट्रिप बनाये ओर चाकू से निशान बनाये (भुट्टे के दाने जैसी)

  6. 6

    अब सफेद हिस्से पर एक एक पीली स्ट्रिप लगाए और भुट्टे का आकार दे

  7. 7

    इडली पॉट में पानी डालकर गर्म करें और प्लेट में बनाये हुए भुट्टा बन रखे और 15 मिनट स्टीम करे

  8. 8

    स्वीट कॉर्न शेप्ड स्टीम भुट्टा बन तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Varsha Porwal
Varsha Porwal @cook_27386858
पर

Similar Recipes