स्टीम्ड रसमलाई (Steamed rasmalai recipe in hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985

#sawan
यह एक लोकप्रिय बंगाली मिठाई है जिसे मैंने स्टीम देकर बनाया है।

स्टीम्ड रसमलाई (Steamed rasmalai recipe in hindi)

#sawan
यह एक लोकप्रिय बंगाली मिठाई है जिसे मैंने स्टीम देकर बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
४ लोगों के लिए
  1. 2 लीटरफूल
  2. 1 1/2 कपशक्कर
  3. आवश्यकता अनुसारड्राई फ्रूट्स
  4. स्वादानुसारकेसर
  5. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    एक लीटर दूध को उबालने रखना है।उबाल आने पर नींबू रस डालकर दूध को फाड़कर पानी डालकर धो दे ताकि खट्टापन कम हो जाए।

  2. 2

    एक साफ कपड़े में या रुमाल में बांधकर किसी वजनदार चीज़ के नीचे रख दे।जब पूरा पानी निकल जाए तब एक बड़ा चम्मच शक्कर पाउडर डालनी है।उससे पहले छैने से पानी पूरा निकलना चाहिए इसका ध्यान रहे।

  3. 3

    शक्कर पाउडर डालकर मसलकर आटे जैसा गूंथ ले।

  4. 4

    बॉल जैसा बनाकर बीच में थोड़ा सा दबाकर तयार करे।

  5. 5

    इडली के बर्तन में २०/२५ मिनिट तक स्टीम करे ।ठंडा होने पर टूथपिक से थोड़े होल बनाए ताकि राबड़ी अंदर तक पोहोच सके।

  6. 6

    रबड़ी के लिए एक लीटर दूध गाढ़ा होने तक पकाएं।

  7. 7

    गाढ़ा होने के बाद शक्कर डाले। केसर डाल दे। फिर स्टिम्ड बॉल्स डालकर थोड़ी देर रहने दे।अगर पहले से बनाकर रखो तो और अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

Similar Recipes