मीठे शक्करपारे(Mithe shakkar paare recipe in Hindi)

HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपघेहु का आटा
  3. स्वाद अनुसारनमक स्वाद अनुसार
  4. 1टी स्पुन तिल
  5. 1 कपचीनी चाशनी के लिए
  6. 2टे स्पुन घी
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  8. आवश्यकतानुसारसर्व करने के लिए
  9. आवश्यकतानुसारचाय या कॉफी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीनी पेन में ले,और उसमें पानी डालकर चीनी पिगला कर गेस बंध करके ठंडा होने दे, तास में मैदा और आटा लेकर नमक और घी डालकर मिक्स करें और तिल डालकर मिक्स करके चाशनी से सॉफ्ट आटा घुंथ ले,और 10 मिनिट रेस्ट दे,बाद में मीडियम पेड़े रेडी कर ले|

  2. 2

    मोटी रोटी मीडियम ठीक बेल कर बीचमे से कट करे,और सब पारे ऐसे ही रेडी करके गर्म तेल में सुनहरा फ्राई करें,और चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
पर

कमैंट्स

Similar Recipes