मिसल पाव(misal pav recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
2 लोग
  1. 6पाव,
  2. 3टेबल स्पुन घी या बटर,
  3. आलू की सूखी सब्जी:-- 2 बड़े उबले आलू,
  4. नमक स्वादानुसार,
  5. 1टेबल स्पुन तेल,
  6. 1टी स्पुन जीरा,
  7. 1टी स्पुन राई,
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  9. 1/4टी स्पुन हल्दी पाउडर,
  10. 1टी स्पुन लाल मिर्च पाउडर,
  11. 1टी स्पुन गरम मसाला पाउडर,
  12. मसाला स्प्राउट:-- 1/2 कप उबले स्प्राउट,
  13. नमक स्वादानुसार,
  14. 1टेबल स्पुन तेल,
  15. 1टी स्पुन जीरा,
  16. 2टेबल स्पुन अदरक लहसुन प्याज़ पेस्ट,
  17. 2टेबल स्पुन टोमेटो प्यूरी,
  18. 1/4टी स्पुन हल्दी पाउडर,
  19. 1टी स्पुन लाल मिर्च पाउडर,
  20. 1टी स्पुन गरम मसाला पाउडर,
  21. तरी:-- 3 टेबल स्पुन तेल,
  22. नमक स्वादानुसार,
  23. 4टेबल स्पुन प्याज़ अदरक लहसुन पेस्ट,
  24. 3टेबल स्पुन रोस्टेड फल्लीदाना, नारियल, तिल और खसखस पेस्ट,
  25. 1/2टी स्पुन हल्दी पाउडर,
  26. 2टी स्पुन लाल मिर्च पाउडर,
  27. 1टी स्पुन गरम मसाला पाउडर,
  28. 1टी स्पुन जीरा पाउडर,
  29. 2टी स्पुन धनिया पाउडर,
  30. 2टी स्पुन सब्जी मसाला पाउडर,
  31. 1टी स्पुन किचन किंग मसाला,
  32. सर्व करने के लिए:-- बारीक कटी हुई प्याज़ 4 टेबल स्पुन,
  33. 2 नींबूकटा हुआ,
  34. 1 कपफरसाण,

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    पाव को घी लगाकर सेकें ।

  2. 2

    आलू की सूखी सब्जी:-- तेल गरम करें उसमें जीरा और राई डालें, राई तड़तड़ाने पर हरी मिर्च डालकर हल्का लाल होने दें ।

  3. 3

    हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, गरम मसाला पाउडर डालकर मिलायें, मसाला तेल छोड़ने पर उबले आलू डालकर मिलायें, कुछ देर पकायें ।

  4. 4

    मसाला स्प्राउट:-- तेल गरम करें उसमें अदरक लहसुन प्याज़ पेस्ट डालें, 2 मिनट भूनने के बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर डालकर मिलायें ।

  5. 5

    कुछ देर भुनने के बाद टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें, नमक डालकर मिलायें, कुछ देर पकायें । स्प्राउट डालकर मिलायें, कुछ देर भुनने के बाद ½ कप पानी डालकर मीडियम आंच पर 5 मिनट पकायें ।

  6. 6

    तरी:-- तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर प्याज़ अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिलायें, कुछ देर पकायें । हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला पाउडर, किचन किंग मसाला, गरम मसाला पाउडर डालकर मिलायें ।

  7. 7

    कुछ देर भुनने के बाद टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें, मसाला तेल छोड़ने पर फल्लीदाना, नारियल, तिल और खसखस पेस्ट डालकर मिलायें । 2 मिनट भूनने के बाद 1 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर उबालें, धीमी आंच पर 5 मिनट पकायें ।

  8. 8

    सर्व करना:-- आलू की सूखी सब्जी, मसाला स्प्राउट, तरी, फरसाण और बारीक कटा हुआ प्याज, नींबूसभी को अलग अलग बाउल में निकालें ।

  9. 9

    सर्व करते समय एक बड़े बाउल में सबसे पहले आलू की सूखी सब्जी, उस पर मसाला स्प्राउट, उस पर फरसाण और उसके उपर तरी डालकर गरम गरम पाव और बारीक कटी हुई प्याज़ और कटे हुए नींबूके साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes