एगलेस टूटी फ्रूटी केक (eggless tutti frutti cake recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीचीनी पिसी हुई
  3. 50 ग्रामबटर
  4. 2 बूँदवनीला एसेन्स
  5. 1/2 कटोरीदूध
  6. 1/2 कटोरीदही
  7. 1 कटोरीटूटी फ्रूटी
  8. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंगसोडा
  9. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  10. 3 चम्मचकस्टरड पाउडर
  11. 1 चुटकीभर नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में पिसी चीनी लेते हैं फिर उसमें दही डालकर छान लेते हैं अब मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर,कस्टरड पाउडर व नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते है ।

  2. 2

    अब इसमें दूध, टूटी फ्रूटी डालकर मिक्स कर लेते है उसके बाद बेकिंग टिन में चिकना लगा कर बैटर को बेकिंग टिन में डालते हैं ।

  3. 3

    20मिनट बाद माइक्रोवेव से निकाल कर ठंडा होने को रख देते हैं ठंडा होने पर एक प्लेट में निकाल लेते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes