चाट और गाजर का हलवा (chat aur gajar ka halwa recipe in Hindi)

Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009

#dec #चाट मैने चाट और गाजर का हलवा बनाया है।

चाट और गाजर का हलवा (chat aur gajar ka halwa recipe in Hindi)

#dec #चाट मैने चाट और गाजर का हलवा बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममटर
  2. 500 ग्रामआलू
  3. आवश्यकतानुसारहरी धनिया की चटनी
  4. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  5. 1 चम्मचकाला नमक
  6. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 कपदही
  9. 1 कपतेल
  10. गाजर का हलवा
  11. 1 किलोगाजर
  12. 500 ग्रामचीनी
  13. 1 कपकटे हुए ड्राई फ्रूट
  14. 4 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    मटर को कुछ घंटे पहले भिगोकर रखें और उसके बाद थोड़ा सा नमक डालकर उसे उबाल लें ।

  2. 2

    आलू को साफ करके उबाल लें और उसे मैश करके उसमें नमक मिर्च और थोडी़ सी हरी धनिया डालकर टिकिया बना ले।

  3. 3

    हरी धनिया की चटनी तैयार करें और उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर खट्टा कर ले

  4. 4

    अब इमली की मीठी चटनी तैयार कर ले

  5. 5

    अब एक प्लेट में टिकिया रखकर उसके ऊपर उबले हुए मटर डालें, फिर हरी चटनी, फिर खट्टी चटनी, फिर दही, फिर जीरा, फिर काला नमक, फिर लाल मिर्च पाउडर डाल कर उसके उपर थोडी़ सी नमकिन डालकर सर्व करे। खट्टी मीठी चाट का आनन्द ले।साथ मे कुछ मीठा हो जाये तो क्या बात है तो आइऐ बनाते हैं गाजर का हलवा।

  6. 6

    गाजर को अच्छे से साफ करके कद्दूकस कर लें।फिर कढा़ई मे घी डालकर गाजर डाल दें और धीमी आंच पर पकने दें।

  7. 7

    गाजर जब अच्छी तरह पक जाये तब उसमें चीनी डाल दें।चीनी डालने पर हलवा मे पानी आ जायेगा तब हलवा को अच्छी तरह सूखा लें और फिर उपर से सूखे मेवे डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
पर

कमैंट्स

Similar Recipes