हेल्थी क्रिसमस प्लम केक(healthy cristmas plum cake recepie in hindi)

Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436

#dec
यह एक हेल्थी केक रेसिपी है जिसे मैने गुड़ और आटे से बनाया है।

हेल्थी क्रिसमस प्लम केक(healthy cristmas plum cake recepie in hindi)

#dec
यह एक हेल्थी केक रेसिपी है जिसे मैने गुड़ और आटे से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 से 40 मिनट
7-8 servings
  1. 1कप आटा
  2. 1\2कप सूजी
  3. आधी कटोरी कंडेंस्ड मिल्क
  4. 3/4कप दूध
  5. 3/4कप गुड़
  6. 1 टेबल स्पून मक्खन या घी
  7. 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  8. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  9. 1 चम्मच संतरे का कसा हुआ छिलका
  10. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  11. 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  12. 1/4चम्मच नमक
  13. 1कपअपनी पसंद अनुसार मेवे व फल(berries)
  14. आधा कपअंगूर का जूस
  15. 6सजाने के लिए पांच छह स्ट्रॉबेरी

कुकिंग निर्देश

35 से 40 मिनट
  1. 1

    15 से 20 मिनट के लिए सारे मेवे व फल अंगूर के रस में भिगो दें

  2. 2

    गुड में थोड़ा सा पानी मिलाकर पिघला लें फिर घी मिलाकर हल्का होने तक फेंट लें।

  3. 3

    फिर गुड वाले मिक्चर में संतरे के छिलके वनीला एसेंस और कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर अच्छे से फेंट ले ।

  4. 4

    सभी सूखी सामग्री को मिलाकर छान लें और फिर गीले मिक्सर में मिलाकर अच्छे से फेंट लें ताकि इसमें कोई लंप ना रहे।

  5. 5

    अब इस मिक्चर में भीगा हुआ ड्राई फ्रूट वाला मिक्सचर मिला दे और अगर मिक्सचर गाढ़ा लगे तो थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाकर मिक्स कर लें

  6. 6

    अब इसको पहले से पहले से ग्रीस किए हुए टीन में डालें और ऊपर से ड्राई फ्रूट डाल दें।

  7. 7

    अब इस दिन को पहले से गरम की हुई कढ़ाई में रखें और 35 से 40 मिनेट तक पकाएं

  8. 8

    अब टूथपिक डाल कर चेक कर यदि ये साफ निकले तो आपका केक तैयार है

  9. 9

    केक को सजाने के लिए पिसी चीनी डस्ट करे व स्ट्रॉबेरी से सजाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes