तंदूरी सिज़लर(Tandoori sizzler recipe in Hindi)

Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431

#dec
#post2
सिज़लर किसे नहीं पसन्द , बच्चों और बड़ों सभी के मुँह में पानी आ जाता है इसे देखकर।

तंदूरी सिज़लर(Tandoori sizzler recipe in Hindi)

#dec
#post2
सिज़लर किसे नहीं पसन्द , बच्चों और बड़ों सभी के मुँह में पानी आ जाता है इसे देखकर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
2 सर्विंग
  1. पनीर टिक्का के लिए सामग्री
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1छोटी शिमला मिर्च
  4. 250ग्राम पनीर
  5. 2 बड़े चम्मच बन्धा हुआ दही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  9. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1छोटा चम्मच नीम्बू का रस
  11. 2बड़े चम्मच सरसों का तेल
  12. 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 बड़ा चम्मच भुना हुआ बेसन
  14. 1बड़ा चम्मच पिघला हुआ मख्न
  15. मलाई चाप टिक्का
  16. 2उबली हुई चाप
  17. 1 बड़े चम्मच बन्धा हुआ दही
  18. 2बड़े चम्मच क्रीम
  19. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  20. 1चुटकी काली मिर्च पाउडर
  21. 2 बड़े चम्मच काजू पेस्ट
  22. 1बड़ा प्याज़
  23. 1शिमला मिर्च
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  26. 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  27. 1 बड़ा चम्मच पिघला मक्खन
  28. तन्दूरी सब्जियां
  29. 1 कप ब्रोकोली
  30. 1कप बेबी कॉर्न
  31. 1कप प्याज़
  32. 1/2कप फ्रांस बीन
  33. स्वादानुसारनमक
  34. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  35. 1 नींबू का रस
  36. 1बड़ा चम्मच ओलिव ऑयल
  37. 1/4छोटा चम्मच अजवाइन
  38. परोसने के लिए
  39. 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  40. स्वादानुसारनमक
  41. 1चुटकी काली मिर्च पाउडर
  42. 1 बड़ा चम्मच ऑलिव तेल

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    प्याज़ और शिमला मिर्च को बड़े टुकड़ो में काट कर अलग रखलें। पनीर को भी 2" के बड़े टुकड़ो में काट लें।

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में मख्न को छोड़कर दही व सारी बाकी सामग्री डालकर मिलाये और उसमें पनीर डालकर मैरीनेट करें और 30 मिन्ट के लिए फ्रीज में रखें।

  3. 3

    30 मिनट के बाद पनीर के साथ सब्जियों को भी मिलाएं और एक एक करके सभी को पनीर टिक्का की सींकों में पिरोकर मख्न से चिकना करें और 180° पर सुनहरा होने तक बेक करें।

  4. 4

    चाप को उबाल कर छोटे टुकड़ों में काटे प्याज़ और शिमला मिर्च को मोटे टुकड़ो में काटे।

  5. 5

    एक बड़े बर्तन में सब्जियों औऱ मख्न को छोड़कर सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।

  6. 6

    अब उसमें सभी सब्जियों और चाप को मिलाकर 30 मिनट के लिए फ्रिज़ में रखें।

  7. 7

    30 मिनट के बाद सभी सामग्री को सींकों में पिरोये और सुनहरा होने तक पकाएं।

  8. 8

    अब निकाल कर बची हुई क्रीम और काजू के पेस्ट में मिक्स करें और रखें।

  9. 9

    ब्रोकोली, बेबी कॉर्न, फ्रांस बीन, और प्याज़ को काटकर एक तरफ रखें।

  10. 10

    एक बर्तन में पानी डालकर ब्रोकोली और स्वीट कॉर्न को डालकर 5 मिनट उबाल लें।

  11. 11

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें, उसमे अजवाइन डालें और सभी सब्जियां डालकर 5 मिनट तेज गैस पर भूनें।गैस बंद करके नमक काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाएं।

  12. 12

    अब सिजलर की प्लेट को गैस पर 20 मिनट तक गर्म करें।

  13. 13

    गरम् करने के बाद इसे लकड़ी के सांचे में रखें और एक एक करके पनीर टिक्का, चाप टिक्का और तन्दूरी सब्जियों को परोसे ।

  14. 14

    अब नीम्बू का रस, नमक, काली मिर्च पाउडर और तेल सभी को अच्छी तरह मिलाकर गर्म गर्म प्लेट में डालें औऱ मैगी मसाला छिड़क कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431
पर

Similar Recipes