सूजी के तंदूरी मोमोस(Suji Ke tandoori Momos recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)

#सूजी
यह मोमोस मेने सूजी से बनाये हैं , इन्हें फ्राइड और स्टीम (भाप)दोनों तरह से बनाया है , दोनों ही खाने में स्वादिष्ट लगते हैं और ये हेल्थी भी है।

सूजी के तंदूरी मोमोस(Suji Ke tandoori Momos recipe in Hindi)

1 कमेंट

#सूजी
यह मोमोस मेने सूजी से बनाये हैं , इन्हें फ्राइड और स्टीम (भाप)दोनों तरह से बनाया है , दोनों ही खाने में स्वादिष्ट लगते हैं और ये हेल्थी भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सूजी का आटा लगाने के लिए-
  2. 1 कप बारीक सूजी
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1 चम्मच तेल
  5. जरूरत के अनुसार पानी
  6. भरावन के लिए
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  10. 1/4 कप फूल गोभी बारीक कटी हुई या कद्दूकस की हुई।
  11. 1/4 कप पत्ता गोभी(कद्दकस की हुई)
  12. 1/4 कप शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1/4 कप गाज़र बारीक कटी हुई
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
  17. 1 छोटा चम्मच सिरका
  18. लाल मिर्च पाउडर (इच्छानुसार)
  19. तंदूरी मसाला बनाने के लिए--
  20. 3-4 चम्मच हल्का भुना हुआ बेसन
  21. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  22. 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  23. 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  24. नमक स्वादानुसार
  25. 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  26. थोड़ा हरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  27. 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  28. 4 चम्मच दही
  29. 2-3 चम्मच गर्म तेल
  30. अन्य सामग्री--
  31. 2 चम्मच तेल
  32. 1प्याज़ लंबाई में कटा हुआ
  33. थोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  34. 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  35. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  36. 1कोयला(गर्म)
  37. 1/2 छोटी चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी का आटा लगाने के लिए एक बाउल में सूजी, नमक और तेल डालकर मिलाएं,और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए नर्म आटा गूंथ ले और ढककर 15 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।

  2. 2

    भरावन तैयार करने के लिये--एक पैन में तेल डालकर गर्म करें, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर चलायें, प्याज़ डालें और एक मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं ।अब सभी बारीक कटी हुई सब्जियां डालें और कुछ देर तक तेज़ आंच पर ही चलाते हुए सब्जियों को पका लें।(नमी जाने तक)।आंच बंद कर दे।

  3. 3

    सब्जियों का मिश्रण हल्का ठंडा होने पर नमक, काली मिर्च पाउडर, सोया सॉस, विनेगर, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।भरावन तैयार है।

  4. 4

    अब सूजी के आटे को एक बार फिर से गूँथ कर नर्म कर ले और एक समान आकार की छोटी छोटी लोइया बनाकर तैयार कर लें।

  5. 5

    एक लोई को छोटी पूरी के आकर जितना बेल लें, बीच में तैयार सब्जियों का भरावन रखें और उसे मोमोस का आकार देते हुए बंद कर दे।सभी मोमोस इसी प्रकार से बनाकर तैयार कर लें।

  6. 6

    अब एक स्टीमर में पानी डालकर गरम करने के लिए रखें, स्टीमर प्लेट में सभी मोमोस रखें और 15 मिनट तक भाप में पकने दें।मैंने आधे मोमोस डीप फ्राई किये हैं और आधे भाप में पकाए है )

  7. 7

    मोमोस को ठंडा होने दे।

  8. 8

    तंदूरी मसाला बनाने के लिए--एक बाउल में ऊपर लिखी हुई (तंदूरी मसाला बनाने की सामग्री)सभी सामग्री को डालकर मिक्स करें,और आखिरी में गर्म तेल डालकर मिक्स करें।तंदूरी मसाला तैयार है।

  9. 9

    अब तंदूरी मसाला के बाउल में सभी मोमोस डाले और सभी मोमोस को अच्छी तरह से धीरे धीरे मसाले से कोट(मैरीनेट) करें।

  10. 10

    अब बाउल के बीच में थोड़ी सी जगह बना लें,बीच में एक फॉयल पेपर का टुकड़ा रखें और उसके ऊपर गर्म कोयला रखकर 1/2 छोटा चम्मच घी डालकर बाउल को जल्दी से ढक दें।5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

  11. 11

    अब एक पैन में 1 चम्मच तेल डालें और मोमोस को 30 -30 सेकण्ड तक दोनों तरफ से सेक लें।

  12. 12

    सूजी के हेल्थी तंदूरी मोमोस तैयार है,तैयार मोमोस के ऊपर लंबाई में कटा हुआ प्याज़,हरा धनिया,चाट मसाला और निम्बू डालकर गर्म गर्म मोमोस की चटनी या किसी भी प्रकार की सॉस के साथ सर्व करें।अपनी पसंदानुसार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes