हैदराबादी वेज बिरयानी(Hyderabadi veg biryani recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्रामबासमती चावल
  2. 1गाजर
  3. 4हरी मिर्च लंबी कटी
  4. 3 इंच अदरक
  5. 150 ग्राम 150 ग्राम हरी मटर के दाने
  6. 4 प्याज़ बरिस्ता के लिये
  7. 66 बींस के फली
  8. 1 स्पून हल्दी
  9. 1चम्मचक्रीम
  10. 4 टेबल स्पून हंग कर्ड
  11. 5 टेबल स्पून तेल या घी
  12. आवश्यकतानुसारबारीक़ कटा हरा धनिया
  13. 1 टेबल स्पून काजू बादाम
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 100 ग्रामफूल गोभी
  16. 3 टेबल स्पून अमूल बटर
  17. 55 लौंग
  18. 6 काली मिर्च
  19. 1 लहसुन की गाँठ
  20. 1तेज पत्ता पोटली मसाला के लिये

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    बिरयानी बनाने के लिये हमको सबसे पहले चावल को चुन ना होता है बासमती चावल को मैंने साफ़ पानी में धोकर 1/2 घंटे के लिये भिगोकर रखा सभी सब्ज़ी को थोड़ा बड़ा आकार में कटा लिया|

  2. 2

    अब मैंने चावल का पानी उबलने के लिये रखा ओर उसमें मसाला पोटली बनाकर डाली ताकि उस पानी में एक अछी ख़ुशबू आए ओर उसी पानी से बिरयानी में दम भी लग जाए इतना पानी में एक अच्छा उबाला आए हम एक कढ़ाई में तेल को गरम करते है ओर सभी सब्ज़ी को थोड़ा तलते है ओर मटर को भी तलते है|

  3. 3

    मैंने प्याज़ को काटकर गोल्डन तला बिरयानी में बरिस्ता लाने के लिये अब सब तली सब्ज़ी को निकालकर हम जीरा बचे हुए तेल में डालकर सभी गरम मसाला ओर लहसुन अदरक का पेस्ट भूनते है सभी मसाला ओर हंग कर्ड डालते है पानी हम नही डालना हैं|

  4. 4

    अब सब्ज़ी को डालकर धीमी आँच पर भूनते है फिर उसमें क्रीम नमक डालकर आधा पका चावल डालते है मिक्स नही करना है थोड़ी सब्ज़ी के परत अदरक हरा धनिया सभी के परत लगाकर फिर थोड़ा चावल का पानी डालकर तवा के ऊपर बर्तन बिरयानी का अछी से ढक कर 5 मिनट तक रखते है|

  5. 5

    उसके बाद बिरयानी को काटने का नम्बर आटा है नीचे से साइड से थोड़ा थोड़ा ऊपर लेकर आते है ओर बोल में निकालकर भुनी प्याज़ यानी बरिस्ता से सजाते है इस प्रकार हैदराबादी वेज बिरयानी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes